Aashram Season 4 Release Date: बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ में लीड रोल प्ले किया है। वह इस शो में बाबा काशीपुर वाले का किरदार निभाते हैं जो एक ढोंगी संत है और आस्था की आड़ में तमाम बुरे काम करता है।
MX प्लेयर का शो ‘आश्रम’ जबरदस्त हिट रहा है। एक ढोंगी बाबा के आश्रम और उसके काले कारनामों की कहानी सुनाते इस शो का पहला, दूसरा और तीसरा सीजन जमकर देखा गया और पब्लिक ने इसे बेहिसाब प्यार दिया है। अब तीसरे सीजन के बाद लोग शो के अगले सीजन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि ‘आश्रम’ का चौथा सीजन (Aashram Season 4) कब आएगा? हाल ही में बॉबी देओल ने इस सवाल का जवाब दिया।
प्रकाश झा बोले- बाबा जाने मन की बात
जब प्रकाश झा से कहा गया कि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ये एक जबरदस्त हिट शो है। तो प्रकाश झा ने इस सवाल को बॉबी देओल की तरफ घुमाते हुए कहा, ‘बाबा जाने मन की बात।’ अब क्योंकि बॉल बॉबी देओल के पाले में थी तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा तो मन कहेगा कि प्लीज बनाइए और सीजन बनाइए।’ (Aashram Season 4)
सूरत में अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पत्थरबाजी
कब आएगा आश्रम का चौथा सीजन?
बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ में लीड रोल प्ले किया है। वह इस शो में बाबा काशीपुर वाले का किरदार निभाते हैं जो एक ढोंगी संत है और आस्था की आड़ में तमाम बुरे काम करता है। बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में जब शो के डायरेक्टर प्रकाश झा से पूछा गया कि अगला सीजन कब आएगा तो उन्होंने कहा, ‘अगले सीजन से पहले हमें देखना पड़ेगा कि इसमें (सीजन 3 में) क्या ग्रोथ रहती है।’
आप कहानी को फोर्स नहीं कर सकते हैं
(Aashram Season 4) लेकिन साथ ही बॉबी देओल ने ये भी कहा, ‘लेकिन ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि स्क्रिप्ट किस तरह जा रही है। अगर आप किसी कहानी से और सीजन नहीं बना सकते हैं तो इसे नहीं बनाया जाना चाहिए। आप इसे फोर्स नहीं कर सकते। आप किसी कहानी को फोर्स नहीं कर सकते हैं। तो मैं दावे से कह सकता हूं कि अगर कहानी को फोर्स नहीं किया जाता है और कहानी आगे बढ़ाई जाती है। तो जाहिर तौर पर शो का अगला सीजन आएगा।’
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें