Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में हुआ धमाका, हादसे में महिला समेत 5 घायल

Estimated read time 1 min read

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड स्थित फेमस द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर अचानक विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस वक्त हुआ, जब होटल में काफी भीड़ थी। इस घटना में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

धमाके की सूचना पाकर पुलिस, एफएसएल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। सूचना के मुताबिक, विस्फोट कैफे की रसोई में हुआ। इससे कैफे को काफी नुकसान पहुंचा है।

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast
Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड स्थित फेमस द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर अचानक विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस वक्त हुआ, जब होटल में काफी भीड़ थी। इस घटना में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। धमाके की सूचना पाकर पुलिस, एफएसएल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। सूचना के मुताबिक, विस्फोट कैफे की रसोई में हुआ। इससे कैफे को काफी नुकसान पहुंचा है। मौके से कुछ संदिग्ध आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

शुरुआत में सिलेंडर विस्फोट पुलिस ने माना

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन के अधिकारियों ने शुरुआत में कहा कि हमें फोन आया था कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हालांकि विस्फोट के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में इस रहस्यमयी विस्फोट की घटना की जांच पहले से ही तेज कर दी गई है। घायलों का इलाज बेंगलुरु शहर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

धमाके से सहम उठे आसपास के लोग

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: धमाका इतना तेज था कि होटल का सारा सामान बिखर गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। पड़ोसी दुकानों, फ्रंट ऑफिस और कार्यालयों के लोग मौके पर दौड़े। विस्फोट के कारण आग लगने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने और भीड़ को तितर-बितर करने में जुट गई। वहीं, होटल के पास भीड़ जमा होने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। धमाका सुनकर प्रत्यक्षदर्शी सहम गए। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ विस्फोट के कारणों की जांच में भी जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

आईडी कार्ड की पहचान की जा रही

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: पुलिस अधिकारियों ने इस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए कई एंगल से जांच करने का निर्णय लिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। व्हाइट फील्ड, इंदिरा नगर और एचएलएल थाने की पुलिस भी मौके पर है। धमाके वाली जगह पर कुछ आईडी कार्ड भी मिले हैं। आईडी कार्ड की पहचान की जा रही है।

https://x.com/PCMohanMP/status/1763492833070395526?s=20

भाजपा सांसद ने विस्फोट को रहस्यमी बताया

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने विस्फोट को रहस्यमी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रामेश्वरम कैफे में रहस्यमय विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों से जांच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author