Six Crore Cash Found: कर्नाटक में बीजेपी विधायक को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद विधायक के आवास से छह करोड़ कैश और विधायक के बेटे के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की.
विधायक के बेटे से 1.7 करोड़ कैश बरामद
Six Crore Cash Found: लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है.
#UPDATE | Lokayukta officials conduct raid at the residence of Prashanth Maadal in Bengaluru. Around Rs 6 crore in cash recovered, search underway: Karnataka Lokayukta https://t.co/7LthE4h7U3 pic.twitter.com/1TAk22mF6N
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Six Crore Cash Found: इससे पहले लोकायुक्त ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वह अपने विधायक पिता के नाम पर ले रहा था. बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक सौप्स एंड डिटरजेंट लिमिटेड के चेयरमैन हैं.
दुष्कर्म पीड़िता का पति गिरफ्तार जानिए क्या है वजह
कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद
Six Crore Cash Found: विधायक के बेटे के कार्यालय से लोकायुक्त ने 40 लाख रुपये अलावा तलाशी में1.7 करोड़ रुपये कैश मिला है. सूत्रों की मानें तो शायद दूसरे लोगों से रिश्वत ली गई थी. लोकायुक्त ने प्रशांत मदल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. बीजेपी विधायक के यहां कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें