Surajkund Fair 2024: सूरजकुंड मेले में स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को बयां कर रहा नक्काशीदार पलंग और डायनिंग टेबल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

Estimated read time 1 min read

Surajkund Fair 2024: हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले में साल 1899 में बने नक्काशीदार पलंग और डायनिंग टेबल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति से पलंग लेकर पहुंचे हस्तशिल्प दौरा स्वामी का कहना है कि उनके पूर्वज ने इस पलंग को स्वतंत्रता सेनानियों लिए बनाया था।

फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले में साल 1899 में बने नक्काशीदार पलंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कहा जा रहा है कि यह स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को बयां करता है।

Surajkund Fair 2024
Surajkund Fair 2024

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले में साल 1899 में बने नक्काशीदार पलंग और डायनिंग टेबल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति से पलंग लेकर पहुंचे हस्तशिल्प दौरा स्वामी का कहना है कि उनके पूर्वज ने इस पलंग को स्वतंत्रता सेनानियों लिए बनाया था। यह पलंग सूरजकुंड मेले में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले वीर-सपूतों की दास्तां को भी बयां कर रहा है।

Surajkund Fair 2024: हस्तशिल्प का यह काम पुश्तैनी है। वह लकड़ी के नक्काशीदार कुर्सी, टेबल, पलंग, भगवान की मूर्तियां आदि बनाते हैं। आजादी से पहले उनके पूर्वज तिरुपति के राजा-महराजाओं, जमींदार और अंग्रेज अफसर के लिए कई तरह के सामान बनाते थे। उस दौर के पैसे वालों और अंग्रेज अफसर में पलंग, डाइनिंग टेबल, आराम फरमाने वाली कुर्सी की अधिक मांग थी।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

100 साल के मामा बताते हैं उस काल की कहानी

Surajkund Fair 2024: दौरा स्वामी ने बताया कि कला पचहारी नामक एक मामा अभी जीवित हैं और उनकी उम्र 100 साल से भी अधिक है। उनके मामा ने अपने पिता से लकड़ी से सामान बनाने की कला सीखी। उनके मामा अक्सर कहते हैं कि हमने गुलामी का काल देखा है। अंग्रेज अफसर किस कदर जुल्म ढाते थे। सामान बनवाकर पैसे तक नहीं देते थे और मारपीट भी करते थे।

स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी बयां कर रहा पलंग

Surajkund Fair 2024: दौरा स्वामी के मामा कहते हैं देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए उन्होंने निस्वार्थ भाव से कई पलंग और कुर्सी बनाए। अंग्रेज अफसर की नजरों से बचाकर उसे उनके घर या कार्यालय तक पहुंचाते थे। मेला में लाया गया पलंग देश की आजादी की लड़ाई की कहानी भी लोगों के बीच बयां कर रहा है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author