CM Flying Raid in Sonipat: सोनीपत के एसडीएम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा, ड्यूटी से नदारद मिले 4 कर्मचारी

Estimated read time 1 min read

CM Flying Raid in Sonipat: सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक श्रवण सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों की हाजरी जांची तो अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, लेकिन कुछ ही देर बाद काफी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच गए। जबकि चार कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए। टीम ने चारों नदारद कर्मचारियों के नाम आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिए।

हरियाणा के सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एसडीएम कार्यालय में छापा मारा। छापेमारी के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। टीम ने उनकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को भेज दी।

CM Flying Raid in Sonipat
CM Flying Raid in Sonipat

सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक श्रवण सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों की हाजरी जांची तो अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, लेकिन कुछ ही देर बाद काफी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच गए। जबकि चार कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए। टीम ने चारों नदारद कर्मचारियों के नाम आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिए।

CM Flying Raid in Sonipat: टीम ने एसडीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की तो सभी 14 कैमरे चालू हालत में मिले। इसके बाद टीम आरसी व लाइसेंस शाखा में पहुंची तो वहां भी लाइसेंस क्लर्क ज्योति नदारद मिली। टीम लाइसेंस क्लर्क ज्योति के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाद में टीम को पता चला कि वह सोनीपत ट्रेनिंग पर गई हैं।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

लगातार मिल रही थी शिकायतें

CM Flying Raid in Sonipat: सीएम फ्लाइंग को शिकायतें मिल रही थी कि गन्नौर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर के गुरुग्राम ट्रेनिंग पर जाने के बाद से एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे और न ही लोगों के काम कर रहे। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद लोगों ने भी उन्हें एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों की शिकायत दी। लोगों ने बताया कि वह एसडीएम कार्यालय में आरसी लेने के लिए कई बार चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं, कर्मचारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। लोगों ने बताया कि लाइसेंस क्लर्क ज्योति उन्हें आरसी के लिए बार-बार दौड़ाती हैं।

तीन जिलों में की छापेमारी

CM Flying Raid in Sonipat: सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि गन्नौर, पानीपत व करनाल में एसडीएम के ट्रेनिंग पर जाने के बाद से एसडीएम कार्यालयों में कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। जिस वजह से लोगों के काम नहीं हो पा रहे। शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने तीनों जगहों पर छापेमारी की। गन्नौर में चार कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जिनमें दो स्थाई व दो अस्थाई कर्मचारी हैं। छापेमारी में सामने आया कि कर्मचारी लोगों के काम नहीं कर रहे। टीम छापेमारी की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सौंप देगी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author