Electric City Bus: हरियाणा प्रदेश के 9 शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा चलाने की तैयारी, 29 को पानीपत से होगी शुरूआत

Electric City Bus: पानीपत के सिवाह से 29 जनवरी को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करने जा रहे हैं। प्रदेश के 9 शहरों में सिटी बस चलाने व सिटी बस डिपो गठित करने की योजना सरकार ने बनाई है, जिसके लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस निगम का गठन किया गया है।

हरियाणा के पानीपत से 29 जनवरी को इलेक्ट्रिक सिटी बस (Electric City Bus) सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। प्रदेश के 9 जिलों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई है।

Electric City Bus
Electric City Bus

पानीपत: पानीपत के सिवाह से 29 जनवरी को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करने जा रहे हैं। प्रदेश के 9 शहरों में सिटी बस चलाने व सिटी बस डिपो गठित करने की योजना सरकार ने बनाई है, जिसके लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस निगम का गठन किया गया है। सरकार ने सिटी बसों का संचालन करने के लिए हरियाणा सिटी बस सर्विस निगम का गठन किया है, जो पूरी तरह से सरकारी है। देश में किसी भी राज्य की एक अनूठी व अग्रणी परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य न केवल 9 शहरों में लोगों को सुगम परिवहन सुविधा देना, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित कर पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

अलग बनेंगे सिटी डिपो

Electric City Bus: इलेक्ट्रिक सिटी बस के लिए चुने गए सभी नौ शहरों में अलग से सिटी बस सेवा डिपो बनाए जाएंगे। जिन पर करीब 115 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सिटी बस सेवा को सुचारू बनाने के लिए पहले ही 375 बसों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। 29 जनवरी को पानीपत के सिवाह से इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ होगा तथा जल्द ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक सिटी बसें दौड़ती नजर आएगी। सरकार द्वारा चुने गए इन शहरों में पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार शामिल हैं।

रोहतक-हिसार में पहले से सिटी बस

Electric City Bus: हिसार और रोहतक में नगर निगम पहले से ही सिटी बस सेवा चला रहा है। जिससे नई सेवाएं मिलने से शहर के लोगों को बेहतर व सस्ती परिवहन सुविधा मिलेगी। बस में शहर के एक कोने से दूसरे कोने का किराया मात्र दस रुपए लगता है। सिटी बस सेवा आने से ऑटो चालकों की मनमानी व अवैध किराया वसूली पर रोक लग सकेगी। इसके साथ शहर की सड़कों पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

प्रदेश के पहले नौ जिलों में जींद अब भी अछूता

Electric City Bus: जींद को न केवल प्रदेश की राजनीतिक राजधानी के नाम से जाना जाता है, बल्कि ये प्रदेश के पहले नौ जिलों में भी शामिल है। रामराय के पास बने नए बस अड्डे के पास शहर में सिटी बस सेवा की कमी महसूस की जा रही है। जिसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुके है बावजूद इसके जींद को सरकार की सिटी बस सेवा में जगह नहीं मिल पाई।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author