Jasprit Bumrah Out of IPL: IPL 2023 मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह( Jasprit Bumrah) इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं.
Jasprit Bumrah, IPL 2023 भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह( Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023, WTC फाइनल और एशिया कप मिस कर सकते हैं.
क्योंकि उनकी इंजरी और सीरियस हो गई है, जिसके चलते रिकवर होने में उन्हें लगभग 5 से 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में आईपीएल के साथ- साथ वे WTC फाइनल में भी एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. साथ ही एशिया कप में भी उनकी गैरमौजूदगी भारत को खल सकती है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.
Jasprit Bumrah Out of IPL: वैसे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनका टारगेट वनडे विश्व कप 2023 है और विश्व कप में अभी समय है तो बुमराह को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. लेकिन बुमराह को खेलते हुए देखने के लिए भी फैंस भी काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में अगर ऐसा होता है तो फैंस का इंतज़ार और भी लंबा हो सकता है.
2022 के बाद नहीं रहे हैं रेगुलर
Jasprit Bumrah Out of IPL: बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर हमें खेलते हुए नजर आए थे. जिसके बाद से वे एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में भी बैक इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. खासकर टी20 विश्व कप से पहले जब उनके बाहर होने की ख़बर सामने आई तो फैंस समेत इंडियन टीम को भी बड़ा झटका लगा था.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इस भारतीय जोड़ी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
Jasprit Bumrah Out of IPL: अब जबकि वे भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में सभी को ये उम्मीद थी कि जल्द ही उनकी वापसी होगी और फैंस उन्हें विरोधियों के होश उड़ाते हुए देख पाएंगे.
लेकिन जिस तरह की खबरें उनकी फिटनेस को लेकर आ रही हैं उसे देखते हुए अगले 5 से 6 महीने तक फैंस उन्हें मिस करने वाले हैं. जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट में जिस तरह से अपना दबदबा कायम किया है वो किसी से छिपा नहीं है. भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है तो बुमराह का टीम में ना होना वाकई भारत को खल सकता है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें