Ministers Name Plates Removed: चंडीगढ़ में सचिवालय में मंत्रियों की नेम प्लेट हटाई, दफ्तरों को लगाए ताले

Estimated read time 1 min read

Ministers Name Plates Removed: सूत्रों के अनुसार, नायाब सैनी मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी देरी हो सकती है. उधर, चंडीगढ़ में सचिवालय से मंत्रियों के कमरों के आगे से लगाई नेम प्लेट उतार दी गई है. साथ ही मंत्रियों के दफ्तरों को भी लॉक किया गया.उधर, भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज अभी तक अपनी बात पर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि विज को इस बार गृहमंत्रालाय नहीं मिलेगा, लेकिन वह यही मंत्रालय चाहते हैं.

हरियाणा में नायाब सैनी सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार होना है. अटकलें थी कि शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार होगा, लेकिन अब इस पर संशय बना (Ministers Name Plates Removed) हुआ है. फिलहाल, दिल्ली गए सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

Ministers Name Plates Removed
Ministers Name Plates Removed

हरियाणा: सूत्रों के अनुसार, नायाब सैनी मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी देरी हो सकती है. उधर, चंडीगढ़ में सचिवालय से मंत्रियों के कमरों के आगे से लगाई नेम प्लेट (Ministers Name Plates Removed) उतार दी गई है. साथ ही मंत्रियों के दफ्तरों को भी लॉक किया गया.उधर, भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज अभी तक अपनी बात पर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि विज को इस बार गृहमंत्रालाय नहीं मिलेगा, लेकिन वह यही मंत्रालय चाहते हैं. ऐसे में विज की नाराजगी को पार्टी गंभीरता से ले रही है. उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर 2:00 बजे कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

पीएम से की थी मुलाकात

Ministers Name Plates Removed: गुरुवार को सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर रहे थे. यहां पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद माना जा रहा था कि हरियाणा में कैबिनेट विस्तार होगा. साथ ही यह भी चर्चा थी कि शुक्रवार दोपहर से पहले कैबिनेट में नए मंत्री शपथ लेंगे. लेकिन अब संशय बना हुआ है.

पांच ही मंत्री बनाए गए

Ministers Name Plates Removed: बता दें कि बुधवार को जब नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी तो उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयत की शपथ ली थी. हालांकि, अब भी कैबिनेट में नौ पद खाली हैं. सीएम सहित कुल 14 पद रहते हैं औऱ इनमें चार राज्यमंत्री बनाए जाते हैं. बुधवार को नायब सिंह सैनी के साथ बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, रंजीत सिंह चौटाला, कंवरपाल गुर्जर और जय प्रकाश दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author