Playboy Job Offer: लड़की की आवाज में बेरोजगार युवकों को NRI महिलाओं के लिए प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी का ऑफर

Estimated read time 1 min read

Playboy Job Offer: लोगों से ठगी करने के लिए आजकल नए- नए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. होटलों में रूम ब्‍वॉय और रिशेप्‍सनिस्‍ट की मामूली नौकरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

ये दोनों लड़की की आवाज में बेरोजगार युवकों से बात करते थे और उन्‍हें अपनी जाल में फंसाकर प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी देने का झांसा देते थे. इसके बाद जॉब रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर पैसे लेते थे.

Playboy Job Offer
Playboy Job Offer

जयपुर. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगी का काला कारोबार चलाने का मामला कोई नया नहीं है. नौकरी के नाम पर युवाओं को चूना लगाने का धंधा लंबे समय से चला आ रहा है. राजस्‍थान में ठगी के गोरखधंधे का एक ऐसा मामला सामने आया है,

पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया

Playboy Job Offer: जिसके बारे में आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं. अचरज की बात यह है कि इस रैकेट के चक्‍कर में फंसकर हजारों युवाओं पैसे गंवाने पड़े हैं. अब जाकर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रैकेट की सच्‍चाई काफी चौंकाने वाली है.

NRI महिलाओं के लिए प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी का ऑफर

Playboy Job Offer: दरअसल, राजस्‍थान में प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी देने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाया जा रहा था. अच्‍छे- खासे वेतन का लालच देकर अमीर और NRI महिलाओं के लिए प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है. जयपुर से लेकर प्रदेश के कई छोटे- बड़े शहरों के युवाओं को प्‍लेब्‍वॉय की जॉब का ऑफर दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि अभी तक सैकड़ों युवा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन चुके हैं. बता दें कि सैकड़ों की तादाद में लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बन रहे हैं, लेकिन वे बदनामी के डर से न तो आगे आते हैं और न ही इसको लेकर पुलिस में शिकायत देते हैं.

लड़की की आवाज निकालकर लगाते थे चूना

Playboy Job Offer: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली की साइबर क्राइम पुलिस ने जयपुर से दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों प्‍लेब्‍वॉय जॉब का ऑनलाइन विज्ञापन निकालते थे. पुलिस की मानें तो 4 हजार युवाओं से जॉब के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है.

ओमान में मिली नौकरी से खुश थी1, वहां पहुँचने पर मिला जिस्मफरोशी के धंधा

आरोपी युवक लड़की की आवाज निकालकर युवाओं के साथ धोखाधड़ी करते थे. दिलचस्‍प बात यह है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी कुछ समय पहले तक होटलों में रूम ब्‍वॉय और रिसेप्‍शनिस्‍ट की नौकरी करते थे.

पुलिस ने खंगालनी की जन्‍मकुंडली

Playboy Job Offer: प्‍लेब्‍वॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला जब सामने आया तो साइबर पुलिस छानबीन में जुटी. डोमेन और सर्वर का पता लगाने के बाद मनी ट्रेल को खंगाला गया तो जयपुर का कनेक्‍शन सामने आया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने आखिरकार आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ करने पर कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे हुए हें. आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह चारण और श्‍याम लाल योगी के तौर पर की गई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author