PM Modi in Pakistani Media: कभी पाकिस्तानी मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते थकता नहीं था। हालांकि, कंगाली में उसके तेवर बदल गए हैं। अब वह जमकर भारत सरकार की नीतियों की तारीफ कर रहा है।
पाकिस्तान मीडिया(PM Modi in Pakistani Media) में तुर्की के साथ रूस और यूक्रेन के भारत के स्टैंड की काफी चर्चा है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स इसके लिए पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।
PM Modi in Pakistani Media: नई दिल्ली गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा में हैं। पाकिस्तानी अपने मुल्क में पीएम मोदी जैसा नेता चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया के रुख में अचानक यू- टर्न आ गया है। उनकी तारीफ करते वह थक नहीं रहा है।
भारत के साथ रिश्ते सुधारने की मांग
PM Modi in Pakistani Media: वहां के चैनलों में भारत की आर्थिक और विदेश नीति सुर्खियों में आ गई है। तुर्की में मदद से लेकर रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत के रुख को पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स खुलकर सराह रहे हैं। वे भारत के साथ रिश्ते सुधारने की मांग करने लगे हैं। पाकिस्तान आज जिस कंगाली में आकर खड़ा हो गया है, उसके लिए वे पाकिस्तानी हुकूमत को कसूरवार मानते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया का रुख एकदम बदल गया
PM Modi in Pakistani Media: अपनी ही कारगुजारियों ने पाकिस्तान को मुश्किल में फंसा दिया है। उसका आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। वहां का मीडिया शहबाज शरीफ सरकार की खुलकर धज्जियां उड़ाने में लगा है। इसके उलट पानी पी- पीकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने वाले पाकिस्तानी मीडिया का रुख एकदम बदल गया है। चर्चा में शिरकत करने वाले तमाम पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स भारत की विदेश और आर्थिक नीति की वाहवाही कर रहे हैं।
भूल जाओ भारत से प्रतिस्पर्धा.
PM Modi in Pakistani Media: पाकिस्तान मीडिया खुलकर कहने लगा है कि अब भारत से प्रतिस्पर्धा भूल जानी चाहिए । वह बहुत आगे निकल चुका है । तुर्की से दुश्मनी भुलाकर जिस तरह भारत ने मदद भेजी, उसे भी बहुत सराहा गया है । अलबत्ता, पाकिस्तान सरकर ने भूकंप के वक्त जिस बेशर्मी से इस मदद को तुर्की तक पहुंचने में अड़ंगा लगाया, उसकी आलोचना वहां भी हुई है।
“जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा” PM मोदी
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उनकी हुकूमत के पास दुनिया को देने के लिए कुछ नहीं है। दूसरी ओर भारत आज अपनी पॉलिसियों की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद( UNSC) में स्थायी सीट पाने का प्रबल दावेदार बन गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवाने में वह मध्यस्थता निभाने में जुटा है। कोई भी देश उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता है । सभी पश्चिमी देश भारत को हाथोंहाथ लेने को खड़े हैं। ब्रिटेन को पछाड़ पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना सबूत है कि वह किस तेजी के साथ अपनी योजनाओं को पूरा करने में लगा है।
पीएम मोदी से सीखने की नसीहत.
PM Modi in Pakistani Media: पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स शहबाज शरीफ सरकार को पीएम मोदी से सीखने की नसीहत देने में लगे हैं। चीन पर भारत के रुख की भी उन्होंने सराहना की है। वे यह भी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह का माहौल बन दिया है, उससे पाकिस्तान की बात सुनने वाला कोई नहीं रह गया है। मोदी की पॉलिसियों के कारण आज कश्मीर मुद्दा भी कहीं पीछे चला गया है।
तमाम मुस्लिम मुमालिक भी पाकिस्तान से दूर होकर भारत के साथ रिश्ते बनाने में लगे हैं। उन्हें भारत की अहमियत का अंदाजा लग चुका है। उन्हें पता कि पाकिस्तान सिर्फ भीख मांग सकता है। उसके पास देने को कुछ नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष( IMF) से भी वह बस इसी जुगाड़ में है। इसके लिए वह हर शर्त मान लेगा।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें