Priyanka Gandhi Meet Wrestlers: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है । शनिवार के दिन कांग्रेस प्रियंका गांधी भी इस धरने में शामिल हुईं । उन्होंने पहलवानों के साथ लगभग एक घंटे बिताए
प्रियंका गांधी से मिलकर पहलवान भावुक हो गईं तो उनके आंसू भी पोछे । लगभग एक घंटे तक उनके साथ रहने के बाद प्रियंका गांधी ने पूछा कि सरकार बृजभूषण सिंह को बचाने में क्यों लगी हुई है ।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है । शनिवार के दिन कांग्रेस प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi Meet Wrestlers) भी इस धरने में शामिल हुईं । उन्होंने पहलवानों के साथ लगभग एक घंटे बिताए । इस दौरान उनकी परेशानी सुनी, उन्हें सांत्वना दी और सरकार से सवाल भी किए । उन्होंने पूछा की सरकार बृजभूषण सिंह को क्यों बचा रही है । इसके साथ ही प्रियंका ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा ।
पहलवानों के धरने में प्रियंका गांधी भी शामिल
Priyanka Gandhi Meet Wrestlers: पहलवानों के धरने में सातवें दिन सुबह 7.45 बजे प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं । यहां वह लगभघ 50 मिनट तक महिला पहलवानों से बात करती रहीं । उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से भी बात की । बातचीत के दौरान विनेश भावुक हो गईं तो प्रियंका ने उन्हें सांत्वना भी दी ।
पहलवानों से मिलने के बाद क्या बोलीं प्रियंका
Priyanka Gandhi Meet Wrestlers: पहलवानों से मिलकने के बाद प्रियंका गांधी ने कई सवाल किए । उन्होंने पूछा कि जो एफआईआर दर्ज की गई, उसमें क्या है । इसे सभी के सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है । जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं । गर्व महसूस करते हैं । आज ये सड़क पर बैठे हैं । इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है ।
ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है । बृजभूषण पर इतने गंभीर आरोप हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । सरकार उसे पद से हटाए । उससे इस्तीफा लेना चाहिए ।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
Priyanka Gandhi Meet Wrestlers: प्रियंका ने पहलवानों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा,” मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें उनकी( पहलवानों) की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक उनसे बात क्यों नहीं की? देश उनके( खिलाड़ियों) साथ खड़ा है । मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए खड़े हैं और आवाज उठा रहे हैं ।”
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
बृजभूषण बोले मैं इस्तीफा नहीं दूंगा
Priyanka Gandhi Meet Wrestlers: अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद बृजभूषण सिंह ने अपनी बात रखी । उन्होंने पहलवानों के धरने और उनकी मांग पर सवाल खड़े किए । साथ ही धरने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया । उनका कहना है कि अगर उनके इस्तीफा देने से पहलवान घर लौट जाएंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं ।
उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है और 40- 45 दिन में चुनाव होने हैं । ऐसे में वह खुद ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हट जाएंगे, लेकिन वह एक अपराधी के रूप में इस्तीफा नहीं देंगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह निर्दोष हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें