Rahul Gandhi Parliament Seat: ‘मोदी सरनेम’ केस में सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई

Rahul Gandhi Parliament Seat: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्‍यता गंवानी पड़ी है.’ मोदी सरनेम’ मामले में टिप्‍पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह फैसला हुआ है.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्‍यता गंवानी पड़ी है.’ मोदी सरनेम’ मामले में टिप्‍पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद ऐसा हुआ है.

Rahul Gandhi Parliament Seat
Rahul Gandhi Parliament Seat

नई दिल्‍ली कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्‍यता गंवानी पड़ी है.’ मोदी सरनेम’ मामले में टिप्‍पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह फैसला हुआ है. आर्टिकल 102( 1)( e) के तहत यह फैसला किया गया है. सूरत कोर्ट के फैसले वाले दिन यानी 23 मार्च से राहुल गांधी की सदस्‍यता चली गई है.

Rahul Gandhi Parliament Seat: गौरतलब है कि मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, कोर्ट ने उनको तत्काल जमानत भी दे दी. साथ ही उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया था.

यह कहती है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8( 3)

Rahul Gandhi Parliament Seat: दरअसल, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8( 3) के अनुसार, जिस क्षण किसी संसद सदस्य को किसी भी अपराध में दोषी करार दिया जाता है, और कम से कम दो साल कैद की सज़ा सुनाई जाती है, वह संसद सदस्य रहने के लिए अयोग्य हो जाताहै.

राहुल गांधी को दो साल की सजा मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस नेता और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्बल( Kapil Sibal) ने गुरुवार को ही कहा था कि राहुल दो साल की जेल की सजा के साथ एक सांसद के रूप में स्वत अयोग्य हो जाते हैं हालांकि यह सजा अपने आप में” विचित्र”है.

मशहूर वकील तथा BJP के सांसद महेश जेठमलानी ने भी NDTV से बातचीत में कहा,” कानून के मुताबिक वह अयोग्य हैं, लेकिन इस फैसले की जानकारी स्पीकर को दी जानी होगी. लेकिन आज की तारीख में वह अयोग्य हैं.”

विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी AAP

Rahul Gandhi Parliament Seat: राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की केंद्र सरकार की कोशिश कामयाब नहीं होगी. भारद्वाज ने कहा,” हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

क्या मोदी पर भी लग सकता है मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला  

केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.” उन्‍होंने कहा कि हम अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन आज इस देश के अंदर लड़ाई चल रही है कि अदालत के अंदर जज कौन बनाया जाएगा?

केंद्रीय कानून मंत्री कहते हैं जज हम बनाएंगे सरकार बनाएगी जबकि सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि जज कॉलेजियम बनाएगा. आज साफ हो गया है कि केंद्र सरकार चाहती है कि सारी एजेंसियां तो अपनी हैं ही, अब जज भी अपना ही हो.”

बीजेपी पर बदले की राजनीति का आरोप लगा रही कांग्रेस

Rahul Gandhi Parliament Seat: बता दें, राहुल को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने हमलावर मुद्रा अख्तियार कर रखा है. पार्टी ने सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इस मुद्दे पर सोमवार से देशभर में प्रदर्शन करने का फैसला कियाहै.

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया में गुरुवार को कहा था,” यह सब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष( राहुल गांधी) को संसद से बाहर रखने का प्रयास है क्योंकि वह सच बोलते हैं.” उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस सरकार से सवाल पूछते रहेंगे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे.”

हम इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे जयराम रमेश

Rahul Gandhi Parliament Seat: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राहुल गांधी को सजा मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था,’ ये सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं है, ये एक बहुत गंभीर राजनीतिक मुद्दा भी है जो हमारे लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

ये मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति, धमकी की राजनीति, डराने की राजनीति और उत्पीड़न की राजनीति की एक बड़ी मिसाल है.’ उन्होंने कहा,’ हम इससे कानूनी तरीके से भी लड़ेंगे. कानून हमें जो अधिकार देता है, उन अधिकारों का हम इस्तेमाल करेंगे, पर ये एक राजनीतिक मुकाबला भी है, इसका हम सीधा मुकाबला करेंगे, हम पीछे हटेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं, इसे हम बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बनाएंगे.’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Pension Of Government Employees: सरकारी कर्म‍ियों की पेंशन पर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, जाने कैसी है नई पेंशन स्कीम

Fri Mar 24 , 2023
Pension Of Government Employees: देश में पुरानी पेंशन और नई पेंशन स्कीम( Pension Scheme) को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच जोरदार रस्साकस्सी देखने को मिल रही है. हर गैर- बीजेपी शासित राज्यों में विपक्ष ये मुद्दा उछाल रहा है. पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से […]
Pension Of Government Employees

Read This More

error: Content is protected !!