RBI Monetary Policy: नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI, छह बार बढ़ाने के बाद RBI ने लगाया ब्रेक

Estimated read time 1 min read

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) की मौद्रिक नीति समिति( RBI MPC) की तीन दिन की बैठक आज खत्म हो गई है । बैठक खत्म होने के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला टाल दिया है । रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है । रेपो रेट6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है ।

rbi

नई दिल्ली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) की मौद्रिक नीति समिति( RBI MPC) की तीन दिन की बैठक आज खत्म हो गई है । बैठक खत्म होने के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास( Shaktikant Das) सुबह 10 बजे इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी ।

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने राहत देते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है । आरबीआई ने कहा कि सर्वसमत्ति से रेपो रेट को बरकरार रखा गया है । यानी रेपो रेट6.50 फीसदी पर बरकरार है । लगातार छह बार बढ़ने के बाद सातवीं बार रेपो रेट ना बढ़ाकर आरबीआई ने राहत दी है ।

छह बार बढ़ाने के बाद लगा ब्रेक

RBI Monetary Policy: आपको बता दें कि आरबीआई पिछले साल मई से लेकर अब तक 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है । लेकिन इस बार राहत दी है । यानी आपका कर्ज और महंगा नहीं होगा और ना ही आपकी EMI बढ़ेगी । RBI ने अपनी रेपो रेट दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसले करते हुए इसे6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है ।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमने अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को बरकरार रखते हुए आम सहमति से नीतिगत दर को बरकरार रखने का फैसला किया है । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने स्थिति के मुताबिक कदम उठाएंगे ।

नहीं बढ़ा रेपो रेट, लोगों को मिली राहत

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले से महंगे होम लोन की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है । रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के बाद अब बैंक कर्ज की ब्याज दर को नहीं बढ़ाएंगे । यानी आप पर कर्ज को बोझ अभी नहीं बढ़ेगा । EMI में बढ़ोतरी से फिलहाल राहत मिली है ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

RBI Monetary Policy: आपको बता दें कि रेपो रेट बढ़ने से बैंकों को आरबीआई को पहले से ज्यादा ब्याज देना होता है । अगर बैंक को ज्यादा ब्याज लगेगा तो जाहिर सी बात है कि वो आपसे ही वसूलेंगे । बैंक कर्ज को महंगा कर देते हैं ।

बैंक होम लोन, कार लोन समेत सभी पर्सवल लोन को महंगा हो जाता है । आपको लोन महंगा हो जाता है, EMI बढ़ जाती है । लेकिन इस बार आरबीआई ने लोगों को राहत दी है । रेपो रेट को पुरानी दर पर ही बरकरार रखा है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author