Rohit Sharma Best Score: 1227 दिन पहले एक बड़ा फैसला, और हो गई रन क्रांति

Estimated read time 1 min read

Rohit Sharma Best Score: Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक ठोका, नागपुर में भारतीय कप्तान के बल्ले से कमाल की पारी निकली.

कवर्स के ऊपर से हवाई फायर और शानदार चौका कुछ इस अंदाज में हिटमैन ने अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया. शतक ठोकते ही दुनिया रोहित शर्मा को सलाम करती दिखी. स्टेडियम में बैठा हर फैन उनके सजदे में झुक गया.

Rohit Sharma Best Score`
Rohit Sharma Best Score

Rohit Sharma Best Score: रोहित ने फिर साबित कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी बेस्ट हैं. वो ना गेंदबाज देखते हैं ना पिच, उन्हें नजर आती है सिर्फ और सिर्फ बॉल और उसके बाद वो उनके बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार करती है. हालांकि यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर एक फिल्मी कहानी की तरह बदला.

कैसे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ‘ रन’क्रांति की

Rohit Sharma Best Score: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उनका अंजाम बेहद ही सुखद नजर आ रहा है. रोहित शर्मा जितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए उनके टेस्ट क्रिकेट में काफी शतक होने चाहिए थे लेकिन अभी ये संख्या 9 ही है. लेकिन रोहित शर्मा के 9 टेस्ट शतक भी बेहद प्रेरणादायी हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ‘ रन’क्रांति की है.

1227 दिन पहले एक फैसले ने बदला रोहित का टेस्ट करियर

Rohit Sharma Best Score: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आगाज भी बेहद निराशाजनक रहा था. वो 47 परियों में सिर्फ 2 ही शतक लगा पाए थे लेकिन इसके बाद एक फैसले ने रोहित का टेस्ट करियर की बदल डाला. नागपुर में शतक ठोकने से 1227 दिन पहले रोहित शर्मा को पहली बार बतौर ओपनर टेस्ट खिलाया गया और उसके बाद रोहित ने रनों और शतकों की क्रांति कर दी. रांची में रोहित शर्मा ने 212 रन ठोक दिए और बतौर ओपनर महज 31 टेस्ट पारियों में रोहित 6 शतक और 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इस भारतीय जोड़ी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

रोहित को भा गई ओपनिंग

Rohit Sharma Best Score: साफ है रोहित शर्मा को ओपनिंग भा गई है. ठीक वैसे ही जैसे उनके साथ वनडे क्रिकेट में हुआ था. रोहित शर्मा साल 2012 तक वनडे क्रिकेट में काफी स्ट्रगल कर रहे थे. वो उस दौरान मिडिल ऑर्डर में खेलते थे. लेकिन साल 2013 में धोनी ने उनसे वनडे में ओपनिंग कराई और इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित का जलवा

Rohit Sharma Best Score: मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक ठोकने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली 74 शतक के साथ टॉप पर हैं. रोहित शर्मा के 43 शतक हो चुके हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ जिनके 42 शतक हैं उन्हें पछाड़ दिया है. उम्मीद करते हैं कि रोहित इसी तरह बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल शतक के आंकड़े को 50 के पार ले जाएं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours