Shaista Parveen Helper: मुंडी पासी ने शाइस्ता कि की मदद, पुलिस की गिरफ्त में आते- आते बची शाइस्ता

Estimated read time 1 min read

Shaista Parveen Helper: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है. एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस चार दिन पहले शाइस्ता परवीन के काफी करीब पहुंच गई थी

प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर अशरफ की ससुराल के पास शाइस्ता देखी गई थी. अशरफ की ससुराल प्रयागराज के हटुआ में है. सूत्रों की माने तो जब पुलिस की टीम रेड करने वहां पहुंची तो बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया. पुलिस आगे नहीं जा पाई और इसी का फायदा उठाते हुए शाइस्ता परवीन फरार हो गई.

Shaista Parveen Helper
Shaista Parveen Helper

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है. एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस चार दिन पहले शाइस्ता परवीन के काफी करीब पहुंच गई थी. शाइस्ता को लेकर एक बड़ा ऑपरेशन पुलिस की तरफ से चलाया गया था. पुलिस को प्रयागराज में शाइस्ता के होने की पुख्ता जानकारी मिली थी.

Shaista Parveen Helper: प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर अशरफ की ससुराल के पास शाइस्ता देखी गई थी. अशरफ की ससुराल प्रयागराज के हटुआ में है. सूत्रों की माने तो जब पुलिस की टीम रेड करने वहां पहुंची तो बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया. पुलिस आगे नहीं जा पाई और इसी का फायदा उठाते हुए शाइस्ता परवीन फरार फरार हो गई.

मस्जिद से हुआ था अनाउंसमेंट

Shaista Parveen Helper: सूत्रों ने ये भी बताया कि जब लोगों को जानकारी मिली कि पुलिस की टीम दबिश देने आ रही है, तब मस्जिद से एक अनाउंसमेंट भी की गई. बाकायदा महिलाओं को घर से निकलने की अनाउंसमेंट की गई. इसी भीड़ का फायदा उठा कर शाइस्ता फरार हो गई. सूत्रों की माने तो गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता की मदद कर रहे है.

मुंडी पासी से मिली थी शाइस्ता

Shaista Parveen Helper: इससे पहले यूपी पुलिस ने शाइस्ता का ठिकाना जानने के लिए नैनी जेल जाकर अतीक के वकील खान सौलत हनीफ से भी सवाल किए, जो अतीक का बड़ा राजदार है और उमेश पाल की किडनैपिंग के केस में उम्रकेद की सजा काट रहा है. इस बीच पुलिस को एक अहम जानकारी मिली है. शाइस्ता परवीन, उमेश पाल की हत्या से पहले मुंडी पासी से मिली थी.

योगी ने कहा था अब कोई पेशेवर माफिया किसी को डरा- धमका नहीं सकता, CM योगी को मिली धमकी

अतीक का गनर भी शाइस्ता का मददगार

Shaista Parveen Helper: मुंडी पासी आपराधिक किस्म की महिला है और जमानत पर रिहा है. मुंडी पासी, शाइस्ता परवीन की मददगार मानी जा रही है. पुलिस कौशांबी बॉर्डर तक महिला मुंडी पासी और गनर की तलाश कर रही है. कभी पुलिस विभाग में रहा अतीक का गनर एहतेशाम भी शाइस्ता का मददगार है. पुलिस की कार्यवाही और छापेमारी का जानकर होने के नाते एहतेशाम का शाइस्ता परवीन को छुपाने में अहम रोल माना जा रहा है.

शाइस्ता की तलाश में छापेमारी

Shaista Parveen Helper: उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के साथ शाइस्ता लगातार संपर्क में थी ये भी अब छिपी बात नहीं है. वो शूटरों को पैसा दे रही थी ताकि वो फरारी काट सके. इसके लिए उमेश पाल की हत्या के तुरंत बाद शाइस्ता ने ढहा दिए गए. अतीक के घर के अहाते में शूटरों के साथ मुलाकात की थी. शाइस्ता की तलाश मे यूपी पुलिस शहर शहर खाक छान रही है.

आसिफ उर्फ मल्ली की भी तलाश

Shaista Parveen Helper: शाइस्ता परवीन के साथ अशरफ की बीवी जैनब और बहन आयशा नूरी भी फरार है. शाइस्ता के कुछ और मददगारों के नाम भी पुलिस को पता चला है. इन्हीं में से एक है बमबाज गुड्डू मुस्लिम का शार्गिद आसिफ ऊर्फ मल्ली. मल्ली अभी फरार हो गया है. उसको गुड्डू मुस्लिम ने बम बनाना सिखाया था. मल्ली लगातार गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहा है.

अतीक का सबसे करीबी रहा है मल्ली

Shaista Parveen Helper: शाइस्ता परवीन को संरक्षण देने में भी मल्ली नाम सामने आ रहा है. धूमनगंज का रहने वाला आसिफ उर्फ मल्ली लंबे वक्त से अतीक से जुड़ा था. तीन साल पहले उसे गिरफ्तार भी किया गया था. अतीक के गैंग के टॉप टेन अपराधियों में मल्ली भी था. खैर शाइस्ता का ज्यादा वक्त तक कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author