Nikay Chunav 2023: यूपी के कानपुर महानगर में निकाय चुनाव के लिए 11 मई को मतदान होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कानपुर में लगभग 22 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे
कानपुर में 11 मई को कुल 5 निकाय के लिए मतदान होना है. इसमें कानपुर नगर निगम सहित दो नगर पालिका और दो नगर पंचायत शामिल हैं. निकाय चुनाव (Nikay Chunav 2023) को देखते हुए कानपुर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है.
कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में निकाय चुनाव(Nikay Chunav 2023) के लिए 11 मई को मतदान होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कानपुर में लगभग 22 लाख मतदाता वोट की चोट करेंगे. कानपुर में कुल 5 निकाय के चुनाव होने हैं, जिसमें कानपुर नगर निगम सहित दो नगर पालिका और दो नगर पंचायत शामिल हैं.
Nikay Chunav 2023: इस बार जिला प्रशासन द्वारा 60 मॉडल तैयार किए गए हैं. जहां पर मॉडल सुविधाएं दी जाएंगी. इस जगह सेल्फी प्वाइंट लगेंगे. इसके साथ ही जो व्यक्ति पहला वोट डालेगा उसके लिए भी गिफ्ट होंगे. इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर के लिए भी उपहार रखे जाएंगे. वहीं, सभी 5 निकायों में एक एक पिंक बूथ भी बनाया गया है.
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
Nikay Chunav 2023: मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में कानपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान हैं. इसके अलावा 110 पार्षद पद के लिए 851 के प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. कल सभी का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा.
जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस
बदला रहेगा ट्रैफिक
Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव को देखते हुए कानपुर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. यह व्यवस्था आज (10 मई) से शुरू होकर 13 मई तक लागू रहेगी. इस दौरान कानपुर के नौबस्ता चौराहा और हमीरपुर रोड पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. केवल अग्निशमन, जीवन रक्षक दवाओं को ले जाने वाले वाहन और एंबुलेंस को इस रोड से जाने की छूट रहेगी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें