Shell to Hunt: कछुए का शिकार करने के लिए उसके खोल में घुस गया कोबरा Video हुआ वायरल

Estimated read time 1 min read

Shell to Hunt: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग न सिर्फ हैरान होते हैं बल्कि यह मनोरंजन का भी जरिया बन चुका है। लेकिन इन वीडियोज़ में से कुछ वीडियो बहुत ही खतरनाक और दिल दहला देने वाले साबित होते हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते हैं।

Shell to Hunt
Shell to Hunt

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को कछुए (Shell to Hunt) का शिकार करते हुए देखा जा सकता है। यूं तो सांप अपनी भूख मिटाने के लिए मेंढक, गिलहरी और पक्षियों के अंडों का सेवन करता है, लेकिन कई बार ज्यादा दिनों भूखा रहने की स्थिति में सांप बड़े जानवरों को अपना निवाला बना लेता है

कछुए का शिकार करना सांप को पड़ा महंगा

Shell to Hunt: इस वायरल वीडियो में एक कछुआ शांति से अपनी मंद-मंद चाल के साथ आगे बढ़ रहा है, तभी उसके पास एक किंग कोबरा आ जाता है। यह कोबरा काफी दिनों से भूखा था, लिहाजा वह कछुए को देखते ही उसके ऊपर टूट पड़ता है। ऐसे में कछुआ अपनी जान बचाने के लिए तुरंत अपना सिर कवच के अंदर डाल लेता है और पूरी तरह से छिप जाता है

लेकिन कोबरा भी शिकार करने का मन बना चुका था, लिहाजा वह सारी हदें पार करते हुए कछुए के खोल यानी कवच के अंदर ही घुस जाता है। हालांकि कोबरा को बहुत ही जल्दी अपनी गलती का एहसास हो जाता है, क्योंकि कवच के अंदर कछुआ उसके मुंह को बुरी तरह से दबोच लेता है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Shell to Hunt: इस वजह से सांप का दम घुटने लगता है और कवच के बाहर मौजूद उसका शरीर छटपटाने लगता है। कोबरा कछुए के कवच से बाहर निकलने की काफी कोशिश करता है, जिसके बाद आखिरकार वह कछुए के खोल से बाहर निकल आता है। इसके बाद कोबरा तुरंत अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग जाता है, जबकि कछुआ अपने खोल से सिर बाहर निकल लेता है।

यहाँ देखें वायरल वीडियो

 

बेहद शक्तिशाली होता है कछुए का खोल

Shell to Hunt: कछुआ के शरीर पर खोल होता है, इसलिए इसकी अंदरूनी ताकत के बारे में बहुत कम लोग और जानवर जानते हैं। कछुआ सर्वाहारी जीव है, जो फल और सब्जियो के साथ मांस का भी सेवन करता है। कछुए का खोल बहुत ही मजबूत होता है, जिसकी मदद से यह न सिर्फ अपनी जान बचाता है बल्कि जरूरत पड़ने पर दूसरे जीवों की जान भी ले सकता है।

ऐसा ही एक वाकिया अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से सामने आया था, जबकि एक पालतू कछुआ रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रहा था। तभी ट्रैक के ऊपर से ट्रेन गुजरती है और कछुए को जोरदार टक्कर लग जाती है, हालांकि इसके बावजूद भी कछुए को कुछ नहीं होता है और वह मामूली-सी चोट खाकर वापस अपने रास्ते में आगे बढ़ना लगता है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMTi9Aow9I7bAg?ceid=IN:en&oc=3

You May Also Like

More From Author