Wife into 18 Pieces: आफताब से भी खतरनाक किलर लोहे काटने वाली मशीन से अपनी ही पत्नी के किए 18 टुकड़े

Wife into 18 Pieces: साहिबगंज जिले में एक मामला सामने आया है जहां एक आदिवासी महिला की शादी 20 दिन पहले दिलदार अंसारी से हुई थी जिसने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। मामले की जांच चल रही है।

Wife into 18 Pieces
Wife into 18 Pieces

 

झारखंड के साहिबगंज में आदिवासी लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने SIT का गठन कर दिया है। दिलदार अंसारी पर अपनी ही पत्नी रबिता के शरीर के 18 टुकड़े करने का आरोप है। हत्या के बाद महिला के शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए गए। अभी भी शरीर के कई पार्ट्स नहीं मिले हैं। अब स्पेशल टीम इस हत्या की जांच करेगी।

Wife into 18 Pieces: इस मामले में सियासत में तेज हो गई है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ हमला बोल रही है। आज विधानसभा में भी सोरेन सरकार को घेरने की तैयारी है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

लोहे काटने वाली मशीन से किए 18 टुकड़े

Wife into 18 Pieces: आरोपी दिलदार को उसके परिवार के सदस्यों के साथ उसकी पत्नी के शव टुकड़े-टुकड़े कर जिले के विभिन्न इलाकों में फेंके जाने आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। रबिता के पति दिलदार अंसारी, ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास मरियम खातून, दिलदार अंसारी की पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई अमीर अंसारी, महताब अंसारी और बहन शारेजा खातुन को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Wife into 18 Pieces: 22 वर्षीय पीड़िता रूबिका पहाड़िया 28 वर्षीय दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी जो आदिम पहाड़िया जनजाति से थी। दुमका के उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने कहा, `महिला के शव के करीब 18 टुकड़े बरामद किये गये हें और महिला के पति समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।`

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMTi9Aow9I7bAg?ceid=IN:en&oc=3

You May Also Like

More From Author