07 October Hindi News: शनिवार, 07 अक्टूबर 2023 के मुख्य समाचार

Estimated read time 1 min read

07 October Hindi News

🔸चुनावी उपहारों पर Supreme Court का डंडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार को नोटिस

🔸Rajasthan: चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने खेला बड़ा दांव, राज्य में तीन और नए जिले बनाने का ऐलान किया

🔸राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर BJP-कांग्रेस में छिड़ा विवाद, राजस्थान में जेपी नड्डा के खिलाफ FIR की मांग

🔸बिहार जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों पर रोक लगाने से SC का इनकार

07 October Hindi News
07 October Hindi News

🔸सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी यूट्यूब, टेलीग्राम और एक्स को भेजा नोटिस, बाल यौन शोषण सामग्री हटाने का निर्देश

🔸 पाक के परमाणु ठिकाने के पास भयानक विस्‍फोट! डेरा गाजी में है यूरेनियम के भंडार, दहशत

🔸उम्मीदें खत्म!, अब चांद पर फिर सक्रिय नहीं होंगे विक्रम लैंडर और रोवर, भारत के प्रतिनिधि बनकर रहेंगे

🔸बिहार की तरह राजस्थान सरकार भी करवाएगी जातिगत जनगणना, CM गहलोत का ऐलान

🔸NCP का ‘घड़ी’ होगा फ्रीज? चुनाव आयोग के सामने चाचा-भतीजे गुट के वकीलों ने दी जोरदार दलीलें

🔸राजस्थान में भी सिंडिकेट मेंबर ‘पुष्पा’, लाल चंदन की स्मगलिंग का खुलासा, 10 करोड़ से ज्यादा का माल बरामद

🔸सिक्किम में बाढ़ से 25000 लोग प्रभावित, 1200 घर बहे:अब तक 7 जवानों समेत 26 की मौत, 143 अभी भी लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

 

🔸बस एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए गडकरी का नया प्लान:यात्रियों की सेफ्टी के लिए बस बनाने के नए मानकों को मंजूरी दी

🔸AAP सांसद राघव चड्ढा को पटियाला हाउस कोर्ट से झटका, खाली करना होगा टाइप-7 बंगला

🔸ट्रेन को डीरेल करने की साजिश नाकाम, राजस्थान के बाद अब पुणे में पटरियों पर बिछाए पत्थर, सामने आया Video

🔸कनाडा में भरे पड़े यहूदियों के हत्यारे, मुश्किल में फंसी ट्रूडो सरकार

🔹एशियन गेम्स में रेसलर बजरंग पूनिया हारे:बिना ट्रायल भेजे गए थे, पहलवानों के प्रदर्शन का प्रमुख चेहरा; फैंस बोले- इसीलिए डायरेक्ट एंट्री दी

🔹एशियाई खेल : भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, 64-14 से हराकर फाइनल में बनाई जगह

🔹PAK vs NED : पाकिस्तान ने जीता विश्व कप का ओपनिंग मुकाबला, नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

🔹Asian Games 2023 October 6 Live Updates: भारत के 100 मेडल कंफर्म, अभी तक जीते 91, 9 और तय

🔹IND vs AUS : राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि- शुभमन बेहतर महसूस कर रहे, WC ओपनर से नहीं हुए बाहर

1. वर्ष 2023 के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्‍लेषण के लिए प्रदान किया गया

2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के अद्यतन स्वदेशी कार्यक्रम- स्वावलंबन के दूसरे चरण का शुभारंभ किया

3. सरकार ने हल्‍दी और इससे बने उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दी

4. राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष तथा जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉपरेशन ने 60 करोड़ डॉलर का भारत-जापान कोष शुरु करने के लिए समझौता किया

5. केंद्र ने नेशनल लिबरेशन फ्रंट7 ऑफ त्रिपुरा, ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स और संबंधित गुटों को गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत अवैध संगठन घोषित किया

6. भारतीय स्टेट बैंक ने मोबाइल हस्तचालित उपकरण की शुरुआत की

7. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने भारतीय वायु सेना को ट्विन सीटर एलसीए तेजस सौंपा

8. भारतीय सेना ने USI के सहयोग से प्रोजेक्ट उद्भव के तहत एक हाइब्रिड-पैनल चर्चा संपन्न की

9. टोटो शब्द संग्रह 7 अक्तूबर 2023 को कोलकाता में जारी किया जाएगा

10. सिक्किम में तीस्‍ता नदी में अचानक आई बाढ़ से राज्‍य के कई क्षेत्रों से संपर्क टूटा, राहत और बचाव कार्य जारी

11. सऊदी अरब ने भारत के लिये तेल प्रीमियम को कम किया

12. जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध बसोहली पश्मीना को मिला GI टैग

13. सुधा मूर्ति बनीं ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली पहली महिला

14. इंडोनेशिया ने लॉन्च किया दक्षिण पूर्व एशिया की पहली हाई-स्पीड रेलवे ‘व्हूश’

15. आर्मागेडन रीडटेल

16. चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने 3 स्‍वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्‍य पदक जीते, भारत के कुल पदकों की संख्या 81 हुई

17. अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर

18. पाकिस्तान को हराकर भारत बना सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियन

19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया

20. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित कीं

21. विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत बरकरार रखा

22. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों-पियरे एगोस्टिनी, फेरेन्क क्रॉस्ज और ऐनी एल’हुइलियर को दिया जाएगा

23. उत्तरी अमरीका में 19 फीट ऊंची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण 14 अक्‍टूबर को होगा

24. केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चौथे राष्ट्रीय एकलव्य7 आदर्श आवासीय विद्यालय -ई एम आर एस सांस्कृतिक, साहित्यिक और कला उत्सव-2023 का उद्घाटन किया

25. नोएडा के जेवर हवाई अड्डे को IATA ने दिया DXN कोडनेम

26. भारत और बांग्लादेश की सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास सम्प्रीति-XI शुरू किया

27. फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) का मास्टर प्रशिक्षण ओडिशा के संबलपुर में शुरू हुआ

28. IAF ने Astra-MK1 के साथ स्वदेशी मिसाइल शस्त्रागार को समृद्ध किया

29. उत्तर भारत में कपास के खेतों में पिंक बॉलवॉर्म का संक्रमण

30. कारमन रेखा : जहां से अंतरिक्ष शुरू होता है

31. ISS को रिटायर करने के लिए नासा की $1 बिलियन की योजना

32. Google Play बिलिंग सिस्टम को चुनौती देने के लिए भारतीय स्टार्टअप एकजुट हुए

33. ईरान ने नूर 3 सैन्य उपग्रह लॉन्च किया

34. यूके दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर वल्कन 20-20 बनाएगा

35. चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किये, कुल पदक संख्या 69 हुई

 

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMTi9Aow9I7bAg?ceid=IN:en&oc=3

You May Also Like

More From Author