Viral On Social Media: सिर्फ 4 रुपये में पाकिस्तान से भारत का सफर! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 1947 का टिकट

Estimated read time 1 min read

Viral On Social Media: टिकट पर 17 सितंबर 1947 की तारीख पड़ी है. जिस पर पेन से सारी डीटेल्स लिखी गई हैं. बता दें उस समय तक छपाई वाले या फिर कंप्यूटराइज्ड टिकट नहीं हुआ करते थे ऐसे में इसी तरह के पेन से लिखे हुए टिकट चलते थे. बंटवारे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन पाकिस्तान में आता था.

Rawalpindi to amritsar ticket 1947

देश की आजादी के समय का एक ट्रेन का टिकट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (Rawalpindi to Amritsar Train Ticket): $9. सोशल मीडिया पर लोग इतना पुराना नोट और उसके किराये के बाद देखने कर हैरान हैं. उस समय 9 लोगों के लिए सिर्फ 36 रुपये और 9 आना किराया था. लोग इस टिकट के कीमत की तुलना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

Viral On Social Media: फेसबुक पर इतना पुराना ये टिकट लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस टिकट को फेसबुक पेज पाकिस्तान रेल लवर्स शेयर किया है. पाकिस्तान रेल लवर्स ने टिकट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “17-09-1947 को आजादी के बाद 9 लोगों के लिए जारी किए गए ट्रेन टिकट की एक तस्वीर, रावलपिंडी से अमृतसर के लिए, जिसकी कीमत 36 रुपये और 9 आना है. शायद ये एक परिवार का है जो भारत आ गया.” ये टिकट थर्ड एसी की एकतरफा यात्रा का है

उस समय तक छपाई वाले या फिर कंप्यूटराइज्ड टिकट नहीं

Viral On Social Media: टिकट पर 17 सितंबर 1947 की तारीख पड़ी है. जिस पर पेन से सारी डीटेल्स लिखी गई हैं. बता दें उस समय तक छपाई वाले या फिर कंप्यूटराइज्ड टिकट नहीं हुआ करते थे ऐसे में इसी तरह के पेन से लिखे हुए टिकट चलते थे. बंटवारे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन पाकिस्तान में आता था.

BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस टिकट के दाम पर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये टिकट किसी विदेशी का भी हो सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उस समय तक पाकिस्तान से टिकट लेकर आना कितना आसान था लेकिन अब पहले जैसी परिस्थिति नहीं रह गई है.

15 अगस्त सन 1947 को भारत आजाद हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया. इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान से भारत आए और भारत से पाकिस्तान गए. ये टिकट ऐसे ही किसी परिवार का प्रतीत होता है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author