Bageshwar Dham: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के SHASTRI के चमत्कार पर उठाए सवाल

Estimated read time 1 min read

Bageshwar Dham: इस बोर्ड के मुखिया ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्रकारों से यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि भारत में सेंसर बोर्ड अपना काम कर रहा है. सेंसर बोर्ड अगर ना होता तो जाने कितनी मनमानी हो जाती.

बागेश्वर धाम पर बोले

उन्होंने कहा हम उनके लिए फूल बिछा देंगे कि आप यह जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो. शंकराचार्य ने कहा कि सारे देश की जनता चमत्कार चाहती है कि कोई चमत्कार हो जाए. कहां हो रहा है चमत्कार. जो चमत्कार हो रहे हैं

बागेश्वर धाम पर बोले

Bageshwar Dham: अगर जनता की भलाई में उनका कोई विनियोग हो तो हम उनकी जय-जयकार करेंगे, नमस्कार करेंगे. नहीं तो यह चमत्कार छलावा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई अलौकिक शक्ति आ गई है और जादूगर की तरह छड़ी घुमा कर अचानक कुछ कर सकते हैं तो उन्हें क्या करना. चाहिए हम लोग तो ऐसा चमत्कार नहीं जानते.

BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

शंकराचार्य ने कहा कि ऐसा कोई चमत्कारी पुरुष है तो लोगों की आत्महत्या रोकने दे, लोगों के घरों में झगड़े हो रहे हैं, फसाद हो रहे हैं उसे रोक दे. पूरा देश एक दूसरे से प्यार करने लग जाए. जो वर्गों में विद्वेष हो रहे हैं उन वर्गों के विद्वेष को रोक दें. ऐसा कुछ जनता और राष्ट्र के लिए उपयोगी चमत्कार करके दिखाएं, तब हम उसको चमत्कारी पुरुष कह सकते हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author