2 KG Diamond Found: कोयले के बीच 2 किलो का हीरा! चौंधिया गईं आंखें, बिगड़ी नीयत और फुर्र हो गया इंजीनियर

2 KG Diamond Found: उत्तर प्रदेश के झांसी में कोयले के बीच 2 किलोग्राम एक चमकीला पत्थर मिला, जिसको लेकर मजदूरों में मार हो गई । मजदूरों ने दावा किया कि वो हीरा है । इसके बाद उसे तोड़ा और टुकड़े लेकर मजदूर भाग गए । कुछ हिस्सा साइट इंचार्ज ने अपने कब्जे में ले लिया ।

झांसी यूपी के झांसी में पारीछा थर्मल पावर प्लांट( पीटीपीपी) में कोयले की छंटाई के बीच एक 2 किलोग्राम का हीरे जैसा चमकीला पत्थर मिला । इसे पाने की होड़ में पहले वहां मौजदू मजदूर आपस में ही भिड़ गए ।

2 KG Diamond Found
2 KG Diamond Found

इसके बाद बवाल बढ़ने पर कंपनी से जुड़े इंजीनियर और अधिकारियों ने जांच के नाम पर उस हीरे जैसे पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया । बाद में पता चला कि कंपनी के उन अधिकारियों की नियत बदल गई और पत्थर को लेकर फरार हो गए । झांसी से लगभग 25 किमी दूर बेतवा नदी के तट पर स्थित इस संयंत्र का स्वामित्व और संचालन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम करता है, जो एक राज्य उद्यम है ।

2 किलोग्राम का कांच जैसे चमकीला पत्थर मिला

2 KG Diamond Found: प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक मनोज सचान ने कहा कि भारत सरकार की एक आउटसोर्स कंपनी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया( QCI) के कर्मचारियों को प्लांट के अंदर भेजे जा रहे कोयले की गुणवत्ता की जांच करने में लगे हुए थे । सोमवार को झारखंड से ताजा आए कोयले के रेक के वैगन से मजदूरों को 2 किलोग्राम का कांच जैसे चमकीला पत्थर मिला ।

इसके बाद मजदूरों ने उसे तोड़ दिया और टुकड़ों को लेकर भाग गए । इस दौरान हुए विवाद को किसी ने वीडियो बनाकर साइट इंचार्ज को सूचना दे दी । सूचना मिलने पर साइट इंचार्ज मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए भाकी बचा टुकड़ा अपने साथ अपने घर ले गए ।

यह चट्टान जैसा लगता है

2 KG Diamond Found: दूसरी तरफ शाम को थर्मल प्लांट के एक कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह क्यूसीआई में ही काम करने वाले अमित सिंह समेत अन्य के साथ साइट इंचार्ज के घर पर पहुंचे । इसके बाद उनसे जांच के नाम पर पत्थर ले लिया । बाद में वो सभी फरार हो गए । गुरुवार को घटना सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ झांसी के बड़ागांव थाने में आईपीसी की धारा 379( चोरी) के तहत केस दर्ज किया गया ।

जाने कहां और कैसे बदलें कटे-फटे नोट? नोट के आधे टुकड़े के भी मिलेंगे पैसे! RBI ने बनाए नियम

2 KG Diamond Found: बड़ागांव थानाध्यक्ष विनय दिवाकर के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है । प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक मनोज सचान के मुताबिक शुरुआती जांच में चट्टान के हीरा होने की संभावना नहीं है । यह दो कैरेट का है और नाजुक है, जो हीरे की गुणवत्ता नहीं है । एक हीरा काफी कठोर होता है और दस कैरेट से शुरू होता है । यह चट्टान जैसा लगता है । हालांकि हम सरकार द्वारा प्रमाणित लैब में इसका और परीक्षण कराएंगे ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Allahabad High Court: "40 साल में तो गंगा में बहुत पानी बह गया" यह कहते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दे दी रेप के आरोपियों को जमानत

Fri Feb 24 , 2023
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट( Allahabad High Court) ने एक विवाहित महिला से कथित गैंगरेप रेप से जुड़े एक मामले के दो आरोपियों को जमानत दे दी । आरोप है कि पीड़िता के साथ 1 जुलाई 2019 को वाराणसी( Varanasi) में गैंगरेप किया गया था । इस […]
Allahabad High Court

Read This More