Bike Thief Gang: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुणे पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए 17 बाइकें उसके पास से बरामद की हैं
पुणे की विश्रामबाग पुलिस को लगातार इलाके से बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि इसके पीछे एक गिरोह है, जो डुप्लीकेट चाभियों के जरिए बाइक चोरी को अंजाम देता है।
पुणे: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुणे पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए 17 बाइकें उसके पास से बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह मौज मस्ती के लिए बाइक की चोरी को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर eleven से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
डुप्लीकेट चाभियों के जरिए बाइक चोरी
Bike Thief Gang: दरअसल, पुणे की विश्रामबाग पुलिस को लगातार इलाके से बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि इसके पीछे एक गिरोह है, जो डुप्लीकेट चाभियों के जरिए बाइक चोरी को अंजाम देता है।
इस जानकारी के बाद पुलिस को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि गिरोह का एक सदस्य बाइक चोरी को अंजाम देने के लिए तिलक स्मारक मंदिर इलाके में आने वाला है। पुलिस ने ट्रैप लगाया और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस फिलहाल उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
गहने चुराने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार
Bike Thief Gang: पुणे स्वारगेट पुलिस टीम ने भीड़ का फायदा उठाकर बस स्टैंड इलाके में महिलाओं के गहने चुराने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है । जबकि उनसे सोनी खरीदकर बेचने वाले एक शख्स को सांगली जिले से गिरफ्तार किया गया है, इस आरोपी के पास से eleven तोला सोना जब्त किया गया है और eleven अपराधों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार लोगों के नाम अक्कताई राजा काले, सोनाली राजा काले, दौलशा रामा पवार हैं।
नोएडा में एक लेडी टीचर ने 7वें मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं
अपराध की जांच के दौरान स्वारगेट थाने से आलंदी जाने वाली बस में सवार एक महिला से चूड़ी चोरी की घटना को संबंधित दो महिलाओं ने अंजाम दिया था, सूचना मिलते ही पुलिस ने अक्काताई और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया उनके द्वारा की गई जांच में अन्य अपराधों का भी खुलासा हुआ है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें