Bandi Sanjay Arrested: भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आधी रात को बंदी संजय को करीमनगर में उनके आवास से हिरासत में लिया था । इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया था
तेलंगाना पुलिस ने आधी रात को चले राजनीतिक ड्रामे के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय कुमार को करीमनगर शहर से गिरफ्तार कर लिया । पहले यह स्पष्ट नहीं था कि भाजपा नेता को कहां ले जाया जा रहा है । बाद में उन्हें बोम्मालारामरम पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया ।
तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आधी रात को बंदी संजय को करीमनगर में उनके आवास से हिरासत में लिया था । इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया था । बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने बंदी संजय को गाड़ी में बैठाकर ले गई ।
Bandi Sanjay Arrested: बीजेपी ने बंदी की हिरासत का विरोध करते हुए पूरे राज्य में प्रदर्शन करने की धमकी की है । बता दे कि बीजेपी चीफ को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब तीन दिन बाद 8 अप्रैल को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचने वाले हैं ।
पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां
Bandi Sanjay Arrested: पुलिस को भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा । दरअसल, पुलिस बंदी संजय को मेडिकल जांच के लिए पलकुर्थी के एक अस्पताल लेकर जा रही थी । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की और हंगाम करने लगे । मौजूदा माहौल को देखे हुए कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया ।
#WATCH | Jangaon, Telangana: Police take Telangana BJP Chief Bandi Sanjay Kumar for medical examination to a hospital in Palakurthi. BJP workers tried to stop the convoy and police lathi-charged protesters. pic.twitter.com/WxRgsFuAdw
— ANI (@ANI) April 5, 2023
बीजेपी ने लगाया ये आरोप
Bandi Sanjay Arrested: भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया । उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़कर ले गए ।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Bandi Sanjay Arrested: रेड्डी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सुबह कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी, बंदी संजय कहां जाएंगे । यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के अलावा और कुछ नहीं है ।
हिरासत के पीछे की वजह सामने नहीं आई
Bandi Sanjay Arrested: तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को हिरासत में लिए जाने के समय वहां पर तनाव की स्थिति बन गई, नेता के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की ।
Karimnagar, Telangana | BJP state president Bandi Sanjay detained by police from his residence in Karimnagar
Police have arrested BJP state president Bandi Sanjay from his residence illegally. This is nothing but to disturb PM Modi’s program in Telangana: BJP State General… pic.twitter.com/LeipGaR2sC
— ANI (@ANI) April 4, 2023
पुलिस बंदी संजय को उठाकर ले गई और उन्हें वैन में बिठाया । बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को नालगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है । अभी तक हिरासत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है ।
राज्य भर में प्रदर्शन का ऐलान
Bandi Sanjay Arrested: पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव प्रमेंदर रेड्डी ने कहा कि एक सांसद के खिलाफ आधी रात को इस कार्रवाई की क्या जरूरत थी । अपराध क्या है और क्या केस है । वे हमें कुछ भी नहीं बता रहे हैं ।
ये केवल इसलिए है कि वह पेपर लीक मामले पर लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । बंदी संजय को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ राज्य व्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है । उन्होंने कि हम पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें