Dead Woman Raped: पाकिस्तान में पिछले काफी समय से यौन अपराध बढ़ हुए हैं । महिलाएं घर से लेकर बाहर तक कहीं सुरक्षित नहीं हैं । यहां तक कि मौत के बाद कब्र में जाने के बाद भी महिलाओं के शव के साथ रेप की घटनाएं बढ़ गईं है
पाकिस्तान में कब्र से महिलाओं के शव निकालकर रेप की घटनाएं हो रहीं हैं । इसके चलते लोग अपनी बेटियों के कब्र पर ताला लगा रहे हैं ।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पिछले काफी समय से यौन अपराध बढ़ हुए हैं । महिलाएं घर से लेकर बाहर तक कहीं सुरक्षित नहीं हैं । यहां तक कि मौत के बाद कब्र में जाने के बाद भी महिलाओं के शव के साथ रेप की घटनाएं बढ़ गईं है । इसके चलते कुछ लोग अपनी बेटी के कब्र पर ताला लगाने लगे हैं ।
Dead Woman Raped: जी हां, यह सच है । पाकिस्तान से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिसमें कब्रिस्तान में कब्र पर ताला लगा दिख रहा है । कब्र को चारों ओर से पक्की दीवार से घेरा गया है । इसके साथ ही उसपर हरे रंग का ग्रील लगाया गया है । ग्रील में बड़ा सा ताला लगाया गया है ताकि कोई वहशी कब्र खोदकर शव नहीं निकाल सके और उसके साथ अमानवीय हरकत नहीं कर सके ।
वातावरण ने जन्मा यौन आरोपित और दमित समाज
Dead Woman Raped: इस तस्वीर को साजिद यूसुफ शाह नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है । उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में बनाए गए सामाजिक वातावरण ने एक यौन आरोपित और दमित समाज को जन्म दिया है । कुछ लोगों ने यौन हिंसा से बचाने के लिए अपनी बेटी की कब्र पर ताला लगा रहे हैं । उन्होंने ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर भी सवाल उठाया है जो कहते हैं कि महिलाओं द्वारा ठीक तरह के कपड़े नहीं पहनने के चलते बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं ।
The social environment created by #Pakistan has given rise to a sexually charged and repressed society, where some people have resorted to locking their daughter's graves to protect them from sexual violence. Such a connection between rape and an individual's clothing only leads… pic.twitter.com/HlUOYWPeH1
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) April 26, 2023
कब्रिस्तान के बाहर मिला था लड़की का शव
Dead Woman Raped: पाकिस्तान में कब्र खोदे जाने की कई घटनाएं हुई हैं । 2013 का एक ऐसा ही मामला बहुत चर्चित हुआ था । घटना गुजरांवाला के किला दीदार सिंह के एक कब्रिस्तान में हुई थी । कब्रिस्तान के बाहर लड़की का शव मिला था । शव के साथ बलात्कार किए जाने की बात सामने आई थी ।
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
इसके बाद पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लिया था और तत्काल जांच के आदेश दिए थे । लड़की की मौत एक दिन पहले करंट लगने से हुई थी । उसे परिवार ने लोगों ने दफना दिया था । स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान के बाहर लाश देखी थी और परिवार व पुलिस अधिकारियों को खबर किया था । पुलिस ने कहा था कि शव को सेक्सुअल इंटेंशन से कब्र से निकाला गया था ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें