Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्या है इसकी वजह

Republic Day Parade 2024: देश में हर साल गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं. लेकिन इस बार भी दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है.

इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री का सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है.

Republic Day Parade 2024
Republic Day Parade 2024

नई दिल्ली: देश में हर साल गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं. लेकिन इस बार भी दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकियों के संबंध में दिए जाने वाले प्रस्ताव को ठुकरा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और ये सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि दिल्ली की झांकियों को ही 26 जनवरी की परेड में पिछले 3 साल से जगह नहीं दी जा रही है. आखिरी बार साल 2021 में दिल्ली की झांकी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनी थी.

दिल्ली की झांकी हुई रिजेक्ट

Republic Day Parade 2024: दिल्ली सरकार के मंत्री ने बताया कि साल 2022 में हमनें रिजॉल्व-75 नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था. वहीं, साल 2023 में हमनें नारी शक्ति विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था और इस साल की परेड के लिए हमनें विकसित भारत नामक विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था. लेकिन लगातार 3 सालों से केंद्र सरकार दिल्ली की झांकी के प्रस्तावों को ठुकरा रही है.

‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा

सौरभ भरद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार झांकियों के विषय में दोहरा चरित्र अपना रही है. एक तरफ तो भाजपा नेता कहते हैं कि विषय के आधार पर राज्यों की झांकी का चयन होगा, लेकिन जब हम उनके दिए गए विषय के अनुसार अपनी झांकी का प्रस्ताव लेकर जाते हैं तो वो उसे रिजेक्ट कर देते है.

वहीं, अगर केंद्र सरकार द्वारा इन झांकियां में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए जाते हैं तो हम केंद्र सरकार के आदेश अनुसार वह परिवर्तन भी कर लेते हैं, तो फिर किस आधार पर भाजपा के नेता इस बात को कह रहे हैं कि झांकियों की स्वीकृति तो उसके विषय पर निर्भर करती है.

किस थीम पर थी दिल्ली की झांकी?

Republic Day Parade 2024: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ये बड़ा ही दुखद है कि केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए विषय पर झांकी का प्रस्ताव तैयार करने और केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए बदलाव को स्वीकृत करने के बावजूद भी दिल्ली सरकार की झांकियों को दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया.

साल 2024 में होने वाली 26 जनवरी की परेड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विषय “विकसित भारत” के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने प्रस्ताव में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए दिल्ली के स्कूलों को रखा था, लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने दिल्ली की तरफ से झांकी के लिए दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

पंजाब की झांकी भी हुई रिजेक्ट

Republic Day Parade 2024: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार सिर्फ आम आदमी पार्टी से बदला लेने की नियत से इस प्रकार का रवैया अपना रही है. ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए झांकी के प्रस्ताव को अस्वीकार किया है, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है.

केंद्र सरकार के इस कृत्य से साफ तौर पर यह समझा जा सकता है कि दिल्ली और पंजाब की सरकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए झांकी के प्रस्ताव को किसी त्रुटि या कमी के आधार पर नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के प्रति दुर्भावना के आधार पर अस्वीकार किया गया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author