Army Recruitment: सेना भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, अब 3 बिंदुओं पर पूरी होगी प्रक्रिया

Army Recruitment: अग्निपथ योजना और सेना भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. ऐसे युवाओं को अब ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. खास बात है कि इस बार भर्ती में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं.

अमेठी के एआरओ और सेना भर्ती कार्यालय में तैनात अफसर सचिन ने कहा कि आर्मी भर्ती प्रक्रिया को अभ्यर्थियों के लिए सरल किया गया है. पहले अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें सिर्फ तीन पहलुओं पर भर्ती प्रक्रिया की आवेदन से लेकर पहलू को पूरा कर लिया जाएगा

Army Recruitment
Army Recruitment

अमेठी. अग्निपथ योजना और सेना भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. ऐसे युवाओं को अब ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. खास बात है कि इस बार भर्ती में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इससे ऐसे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर अग्निपथ योजना की राह देख रहे हैं. सेना भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरीके से ऑनलाइन करने के साथ- साथ भर्ती प्रक्रिया को हाइटेक किया जाएगा.

पूरी प्रक्रिया को सिर्फ तीन बिंदुओं में समेट दिया गया है

Army Recruitment: उत्तर प्रदेश के अमेठी की बात करें तो अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में अन्य अभ्यर्थियों के अलावा ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने आईटीआई और डिप्लोमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया है. ऐसे अभ्यर्थियों को अब वरीयता मिलेगी.

मेघालय में बीजेपी की करारी हार की तीन बड़ी वजहें जानिए

आईटीआई करने वाले अभ्यर्थियों को 30 अंक, तो आईटीआई और डिप्लोमा साथ करने वाले अभ्यार्थी को 40 अंक मिलेंगे. साथ ही, पहले एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को एग्जाम नहीं देना पड़ता था. लेकिन, अब उनके लिए एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है. अब पूरी प्रक्रिया को सिर्फ तीन बिंदुओं में समेट दिया गया है. पहले आर्मी भर्ती प्रक्रिया के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता था.

कई जिलों के अभ्यर्थी होते हैं शामिल

Army Recruitment: बता दें कि, सेना भर्ती प्रक्रिया में प्रयागराज, अयोध्या के साथ- साथ अमेठी और अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल होने के लिए अमेठी आते हैं. अभ्यर्थियों के लिये यहां अलग- अलग सेंटर बनाये गये हैं. एग्जाम की प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी.

बता दें कि, अमेठी एआरओ के अंतर्गत 13 जिले आते हैं. अब इन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Ritesh Agarwal Father Died: Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत

Fri Mar 10 , 2023
Ritesh Agarwal Father Died: देश में बजट होटल्स से जुड़े स्टार्टअप Oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई । रमेश प्रसाद अग्रवाल को जब पारस अस्पताल में लेकर आया गया, तब […]
Ritesh Agarwal Father Died

Read This More