Haryana Lok Sabha Election: चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू, हरियाणा लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख की आज होगी घोषणा,

Estimated read time 1 min read

Haryana Lok Sabha Election: भारत चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग के इस ऐलान में यह भी खुलासा हो जाएगा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोट कब पड़ेंगे. प्रदेश में 10 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में होंगे या फिर दो चरण में. लोकसभा चुनावों से पहले हाल ही में हरियाणा राजनीतिक उठापटक हुई है.

आखिरकार लोकसभा चुनावों की घड़ी आ गई है. भारत निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनावों और उनके नतीजों की तारीखों की घोषणा करेगा. देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रही हैं. हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election) के लिए मतदान कब होगा यह भी आज सामने आ जाएगा.

Haryana Lok Sabha Election
Haryana Lok Sabha Election

हरियाणा: भारत चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग के इस ऐलान में यह भी खुलासा हो जाएगा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोट कब पड़ेंगे. प्रदेश में 10 सीटों के लिए चुनाव एक चरण में होंगे या फिर दो चरण में. लोकसभा चुनावों से पहले हाल ही में हरियाणा राजनीतिक उठापटक हुई है. यहां बीजेपी ने अपना सीएम बदल दिया है. इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा यह भी देखने वाली बात होगी.

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

Haryana Lok Sabha Election: खांटी जाट बेल्ट वाले हरियाणा की राजनीति का मिजाज भी अलग ही है. यहां लोकसभा की 10 सीटें हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां सभी 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था. दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में वर्तमान में एक करोड़ 95 लाख मतदाता हैं. अभी मतदाताओं की सूचियां अपडेट हो रही हैं. लिहाजा इसमें और इजाफा होने की गुंजाइश है. यहां किसान आंदोलन का भी असर है.

खट्टर को केन्द्र की राजनीति में ले जाने का प्रयास

Haryana Lok Sabha Election: हरियाणा में बीजेपी ने पहले गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाकर बड़ा राजनीतिक दांव खेला था. वहीं उसके बाद हाल ही में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले खट्टर को हटाकर ओबीसी के नायाब सिंह सैनी को बतौर सीएम सूबे की कमान दे दी है. इस उठापटक के बाद बीजेपी अब मनोहरलाल खट्टर को केन्द्र की राजनीति में ले जा रही है. इसके लिए मनोहरलाल खट्टर को करनाल से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी और जेजेपी में क्यों टूटा गठबंधन

Haryana Lok Sabha Election: उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जेजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि जेजेपी हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी. लेकिन बीजेपी इनमें से केवल एक सीट देने पर अड़ी थी. इसी विवाद को लेकर दोनों पार्टियों का बीते साढ़े चार साल से चला आ रहा गठबंधन टूट गया. उसके बाद बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए सीएम खट्टर को बदलकर नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया है. अब इस उठापटक का लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author