India vs Australia 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है. रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट कर दिया.
India vs Australia 1st Test: शनिवार को आर अश्विन ने पांच विकेट चटका कर कमाल की गेंदबाजी की. उनके अलावा दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा को दो, मोहम्मद शमी को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी.
रोहित ने अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा
India vs Australia 1st Test: इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की थी. कप्तान रोहित शर्मा( 120) की शतकीय पारी के अलावा रविंद्र जडेजा( 70) और अक्षर पटेल( 84) ने बल्ले से जबरदस्त काम किया. रोहित ने अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी रही. इस मैच( IND vs AUS) से डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने पहली पारी में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे
रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जिसमें सबसे बड़ा योगदान मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाकर दिया था. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए थे. रविंद्र जडेजा को गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, फिर 70 रन और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए.
1227 दिन पहले एक बड़ा फैसला, और हो गई रन क्रांति
भारत( प्लेइंग इलेवन), ऑस्ट्रेलिया( प्लेइंग इलेवन)
भारत( प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा( कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत( विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया( प्लेइंग इलेवन) डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी( विकेटकीपर), पैट कमिंस( कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours