Terrorists Assets Takeover: कश्मीर में सरकार हुई सख़्त आतंकियों की संपत्ति हो रही जब्त, जाने कितनी संपत्ति जब्त हो चुकी

Estimated read time 1 min read

Terrorists Assets Takeover: पाकिस्तान में बैठकर आतंकी गतिविधियों को चला रहे आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है । एनआईए ने जम्मू- कश्मीर के बारामूला जिले में ‘ द रेसिस्टेंस फ्रंट ’( TRF) के आतंकी बासित अहमद रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली ।

यह कार्रवाई अल- उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और स्वयंभू मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लत्राम की श्रीनगर स्थित संपत्ति सील करने के बाद की गई है । श्रीनगर राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA) ने जम्मू- कश्मीर के सोपोर शहर में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली ।

Terrorists Assets Takeover
Terrorists Assets Takeover

 

बासित रेशी के खिलाफ कार्रवाई श्रीनगर शहर में अल- उमर आतंकी समूह के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति कुर्क करने के एक दिन बाद की गई है । दरअसल गृह मंत्रालय ने हाल ही में बासित रेशी को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम( यूएपीए) के तहत एक लिस्टेड आतंकवादी घोषित किया था । एनआईए ने शुक्रवार को सोपोर शहर के डांगरपोरा इलाके में बासित रेशी की संपत्ति कुर्क की ।

2015 में आतंकवादी बन गया था रेशी

Terrorists Assets Takeover: एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘ द रेसिस्टेंस फ्रंट ’( टीआरएफ) के आतंकी बासित अहमद रेशी अवैध तरीके से पाकिस्तान जाने के बाद से भारत- विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा है ।

अधिकारी ने बताया कि रेशी 2015 में आतंकवादी बन गया था और सोपोर में एक पुलिस चौकी पर हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था । इस हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे ।

टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों में शामिल है रेशी

Terrorists Assets Takeover: प्रवक्ता ने बताया कि रेशी पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल- मुजाहिदीन से जुड़ा था और फिलहाल वह टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों में शामिल है और हथियारों और गोला- बारूद की सप्लाई के साथ- साथ सीमा पार से इस आतंकवादी ग्रुप के लिए पैसे का भी इंतजाम करता है ।

डॉक्टरों ने रचा इतिहास 5 साल की बच्ची की बचाई जान, अधिक जाने

एनआईए ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारियों की सहायता से यूएपीए के प्रावधानों के तहत रेशी की9.25 मरला( भूमि मापने की इकाई) कृषि भूमि कुर्क की गई है ।

इन आतंकियों की संपत्तियां कुर्क

Terrorists Assets Takeover: एजेंसी ने अब तक पांच लिस्टेड आतंकवादियों की संपत्तियों को कुर्क किया है । इनमें अमेरिका स्थित गुरपतवंत सिंह पन्नून, कनाडा स्थित हरदीप सिंह निज्जर और पाकिस्तान- स्थित मुश्ताक जरगर, बासित अहमद पीर और केसीएफ( पंजवार) के सदस्य परमजीत सिंह उर्फ’ पंजवार’ शामिल हैं ।

हाल ही में, एनआईए ने यूएपीए के तहत श्रीनगर में हुर्रियत के कार्यालय को भी कुर्क कर लिया था । इसका आंशिक मालिका हम नईम खान के पास था । जांच एजेंसी ने हुर्रियत आतंकी फंडिंग मामले में खान के खिलाफ आरोप- पत्र दायर कर रखा है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author