Poonch Terrorist Attack: पुंछ में इंटरनेट बैन होने पर आतंकी ले रहे ऑफलाइन ऐप का सहारा, भारतीय सेना पलटवार के लिए तैयार

Estimated read time 1 min read

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सेना ने पुंछ और राजौरी में इंटरनेट बंद कर रखा है. मगर अब आतंकियों ने इंटरनेट बैन का भी जुगाड़ निकाल लिया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में इंटरनेट बैन से बौखलाए आतंकवादी अब ऑफलाइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आतंकी गतिविधियों के लिए संवाद कायम कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में इंटरनेट बैन से बौखलाए आतंकवादी अब ऑफलाइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आतंकी गतिविधियों के लिए संवाद कायम कर रहे हैं. हालांकि, आतंकियों की इस नई चाल को (Poonch Terrorist Attack) देखते हुए भारतीय सेना भी एक्टिव मोड में है और पलटवार करने को तैयार है. घाटी में आतंकी जिस ऑफलाइन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका पता लगाने के लिए सेना ने अपने तकनीकी ढांचे को सक्रिय कर दिया है.

Poonch Terrorist Attack
Poonch Terrorist Attack

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सेना ने पुंछ और राजौरी में इंटरनेट बंद कर रखा है. मगर अब आतंकियों ने इंटरनेट बैन का भी जुगाड़ निकाल लिया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में इंटरनेट बैन से बौखलाए आतंकवादी अब ऑफलाइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आतंकी गतिविधियों के लिए संवाद कायम कर रहे हैं. हालांकि, आतंकियों की इस नई चाल को देखते हुए भारतीय सेना भी एक्टिव मोड में है और पलटवार करने को तैयार है. घाटी में आतंकी जिस ऑफलाइन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका पता लगाने के लिए सेना ने अपने तकनीकी ढांचे को सक्रिय कर दिया है.

Poonch Terrorist Attack: दरअसल, राजौरी और पुंछ जिले में बीते दिन दिनों से इंटरनेट बंद है और ये आतंकी वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया गया कि कुछ शरारती तत्व राजौरी और पुंछ में दहशत का माहौल पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैला रहे थे, जिसके बाद सरकार ने राजौरी-पुंछ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. सूत्रों की मानें तो सेना प्रमुख के ग्राउंड जीरो के दौरे के बाद आतंकियों पर बड़े हमले की तैयारी है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

सेना प्रमुख ने दी जवानों को खुली छूट

Poonch Terrorist Attack: रक्षा सूत्रों की मानें तो सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कायरतापूर्ण हमले में शामिल आतंकियों को जल्द मार गिराने के लिए एक विशेष बैठक भी की है. पूंछ में सेना के काफिले पर हुए हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और ड्रोन के साथ सर्च ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर का भी लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, राजौरी-पुंछ में सेना को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

ढाई साल में 30 जवान हो चुके हैं शहीद

Poonch Terrorist Attack: सूत्रों का कहना है कि राजौरी-पुंछ के जंगलों में विशेष टुकड़ियां भेज कर सर्च में तेजी का कारण जंगल में छुपे आतंकियों को जल्दी से जल्दी बाहर निकलना हैं. पिछले ढाई साल में राजौरी-पुंछ में हुए अलग-अलग आतंकी हमले में 30 जवान शहीद हो चुके हैं, जिनका बदला लेने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. अब कल यानी 27 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू दौरे पर जाएंगे.

कल समीक्षा बैठक करेंगे रक्षामंत्री

Poonch Terrorist Attack: माना जा रहा है जम्मू पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजभवन में केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ आतंकी हमले की विस्तृत जानकारी लेंगे और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि राजनाथ सिंह ऐसे वक्त में जम्मू का दौरा कर रहे हैं, जब बीते गुरुवार को पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author