Husband Shot His Own Wife: लव मैरिज करने पर पिता ने जायदाद से बेदखल किया तो युवक ने पत्नी को मारी गोली

Husband Shot His Wife: मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के हड़बांसी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद पर फायर कर दिया.

मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जायदाद के विवाद के बाद के एक युवक ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद पर फायर कर दिया. अस्पताल में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Husband Shot His Own Wife
Husband Shot His Own Wife

मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के हड़बांसी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद पर फायर कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण दोनों को मुरैना अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने दोनों को ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया. ग्वालियर अस्पताल में डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मौके से कोई हथियार भी बरामद नहीं हुआ

Husband Shot His Own Wife:  वहीं, पुलिस का कहना है कि ये जांच का विषय है कि गोली युवक ने चलाई या किसी और ने. मौके से कोई हथियार भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस की इस आशंका को और बल मिला है. पुलिस के अनुसार, हड़बांसी गांव निवासी बृजेश शर्मा( 40) करीब एक साल पहले छतरपुर से रानी नामक युवती से प्रेम विवाह कर लौटा था.

इस प्रेम विवाह से बृजेश के पिता जीवा शर्मा और परिवार के अन्य सदस्य नाखुश थे. आए दिन घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी. इसी से नाराज होकर पिता ने बृजेश को जायदाद से बेदखल कर दिया था.

पंचायत से भी नहीं निकला हल

Husband Shot His Own Wife: पुलिस के अनुसार, विवाद जायदाद के बंटवारे को लेकर था. परिवार के लोग बृजेश को जमीन जायदाद में से किसी भी तरह का हिस्सा नहीं दे रहे थे. इस कारण से बृजेश और परिवार के बीच विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था

पुलिस ने दलित युवक के अंतरजातीय विवाह को लेकर किया परेशान, युवक ने की खुदकुशी

हड़बांसी गांव निवासी बृजेश ने जायदाद से बेदखल किए जाने की बात को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी कराई, लेकिन पंचों के माध्यम से भी परिवारवालों ने उसे जायदाद में से कोई हिस्सा नहीं दिया.

घरवालों का अलग बयान

Husband Shot His Own Wife: वहीं, मृतक बृजेश के घरवालों का अलग ही बयान है. उनका कहना है कि बृजेश का गांव के कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. यह भी एक कारण हो सकता है कि उसने यह कदम उठाया हो. हालांकि, पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे की बात कह रही है.

सीएससी अतुल सिंह ने बताया कि गोली किसी ने मारी है या फिर स्वयं बृजेश ने आत्महत्या की, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद उसका भी बयान लिया जाएगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 02 March: आज का राशिफल 02 मार्च 2023

Thu Mar 2 , 2023
Horoscope/ Rashifal 02 March: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 02 March

Read This More