Delhi Apple Store Opening: भारत का पहला एपल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई( Apple Store Mumbai) में खुला है । अब दिल्ली वाला Apple Store आज खुलने जा रहा है । गुरुवार को सुबह 10 बजे से हर किसी के लिए यह ओपन हो जाएगा
भारत का दूसरा एपल स्टोर दिल्ली में है । इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में देश का पहला एपल स्टोर खुला था । कंपनी सीईओ ने दिल खोलकर आने वाले कस्टमर्स का वेलकम किया और उनके साथ सेल्फी ली थी । दिल्ली वाला स्टोर भी काफी खास और अलग है ।
टेक डेस्क भारत का पहला एपल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई( Apple Store Mumbai) में खुला है । अब दिल्ली वाला Apple Store आज खुलने जा रहा है । गुरुवार को सुबह 10 बजे से हर किसी के लिए यह ओपन हो जाएगा । BKC की तरह ही दिल्ली के एपल स्टोर की लॉन्चिंग भी कंपनी के CEO टिम कुक( Tim Cook) की मौजूदगी में होगी ।
Delhi Apple Store Opening: हफ्ते में सातों दिन इस एपल स्टोर पर आप आ सकेंगे । सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक इसकी टाइमिंग होगी । आइए जानते हैं मुंबई से दिल्ली वाला एपल स्टोर कितना अलग और कितना खास है.
दिल्ली एपल स्टोर में क्या है खास
- साकेत एपल स्टोर को करीब 10,000 स्क्वायर फीट के एरिया में बनाया गया है । इस स्टोर की टीम आपको एक- दो नहीं बल्की 15 से ज्यादा भाषाओं में आपकी हेल्प करेगी ।
- अगर आप दिल्ली वाले एपल स्टोर पर जाना चाहते हैं तो साकेत में CITYWALK मॉल आना होगा । यहां आपको एपल का हर प्रोडक्ट मिल जाएगा । इसकी सर्विस और रिपेयरिंग भी यहां करवा सकते हैं । किसी तरह की संबंधित समस्या के लिए टीम मेंबर्स आपके लिए सातों दिन मौजूद रहेंगे ।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
- एपल साकेत स्टोर को डिजाइन काफी खूबसूरत है । यहां डिस्प्ले टेबल से लेकर फीचर वाल तक काफी कुछ यूनिक और अलग अंदाज में बनाया गया है । इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का हर प्रोडक्ट 100 प्रतिशत एन्यूवेबल एनर्जी और जीरो कार्बन के साथ मिलेगा ।
- आप अगर ऑनलाइन एपल स्टोर से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं या ऑर्डर करते हैं तो आप चाहें तो उस प्रोडक्ट को एपल स्टोर से कलेक्ट कर सकते हैं ।
- एपल स्टोर से प्रोडक्ट खरीदने पर स्टाफ आपकी पूरी मदद करता है । आप उस प्रोडक्ट या डिवाइस के बारें में एक्सपर्ट्स से सलाह भी ले सकते हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें