Rules Will Change: हर महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आता हैं। दिसंबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इस बार यह महीना आम आदमी को राहत देने वाला हो सकता है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
एटीएम से नकद निकालने का तरीका बदलेगा
Rules Will Change: एटीएम से होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बैंक दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है। एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड डालने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा। इस ओटीपी के उपयोग के बाद ही नकद बाहर निकाला जा सकता है।
लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर
Rules Will Change: 30 नवंबर तक अगर पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराते है, तो उनकी पेंशन रुक भी सकती है। पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
बैंकों में 13 दिन का अवकाश
Rules Will Change: दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने में क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है। इन अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर भी कई राज्यों में छुट्टियां हैं। छुट्टी के दिनों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें