Panchayat Election 2023 Violence: पंचायत चुनाव में जमकर बवाल, आगजनी और 7 हत्याओं से दहला बंगाल, जानिए पूरा मामला

Estimated read time 1 min read

Panchayat Election 2023 Violence: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया । इस बीच विभिन्‍न स्‍थानों से बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें भी हैं जिनमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है । कई बूथों पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है

पश्चिम बंगाल राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा लगातार जारी है, जिसमें राज्य में अन्य दलों के सदस्यों के अलावा, तीन तृणमूल कांग्रेस( टीएमसी) कार्यकर्ताओं की मौत की खबरें आ रही हैं । शनिवार तड़के मतदान शुरू हो गया, हालांकि लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं ।

Panchayat Election 2023 Violence
Panchayat Election 2023 Violence

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया । इस बीच विभिन्‍न स्‍थानों से बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें भी हैं जिनमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है । कई बूथों पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है । टीएमसी पर धांधली का आरोप लग रहा है ।

Panchayat Election 2023 Violence: वहीं टीएमसी बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम पर हिंसा आर हत्याओं का आरोप लगा रही है । कहीं चुनाव बहिष्कार हुआ है तो कहीं कई लोगों को बिना वोट डाले वापस कर दिया गया है । निर्दलीय उम्मीदवार के एक एजेंट की हत्या हुई है । डायमंड हर्बर, मुर्शीदाबाद और नादिया में बम चलाए गए हैं ।

बूथ पर पहुंचने से पहले ही लोगों के वोट डाल दिए गए

Panchayat Election 2023 Violence: पूरे बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा जारी है । कई जगह क्रूड बम फेंके गए हैं । जलपाईगुड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ता पर हमला हुआ है । बताया जा रहा है कि कई जगह शिकायतें आ रही हैं कि बूथ पर पहुंचने से पहले ही लोगों के वोट डाल दिए गए हैं । बीजेपी ने रात में ही लोगों के नाम पर फर्जी वोट देने के आरोप टीएमसी पर लगाए हैं ।

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ढोसी हिल्स पर बनने जा रहा हरियाणा का पहला रोप वे

मुर्शिदाबाद जिले में, जो पंचायत चुनावों के दौरान हमेशा हिंसा का केंद्र रहा है । शनिवार को मतदान के पहले कुछ मिनटों के भीतर फिर से बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई । तोड़फोड़ की गई । यहां मतपत्र जला दिए गए । बमबारी की गई । पुरुलिया में भी हिंसा हुई है ।

24 लोग घायल

Panchayat Election 2023 Violence: रानीनगर में सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद कम से कम 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मुर्शिदाबाद के रेजीनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलडांगा 2 ब्लॉक में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता यासीन शेख की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई । मुर्शिदाबाद के डोमकल में कांग्रेस कार्यकर्ता शाहबुद्दीन शेख की हत्या की भी खबरें सामने आई हैं ।

कूच बिहार में हत्या

Panchayat Election 2023 Violence: कूच बिहार जिले से भी हिंसा की सूचना मिली, जहां सीताई ब्लॉक के बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई । सुबह लगभग7.30 बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद मतपेटियां तोड़ दी गईं और बैलेट पेपर नष्ट कर दिए गए । कथित तौर पर कूचबिहार के फलितबाड़ी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।

दक्षिण 24 परगना में गोलीबारी

Panchayat Election 2023 Violence: दक्षिण 24 परगना का भांगर, जहां नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और तीन मौतें हुई थीं । वहां भी सुबह तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट( एआईएसएफ) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और गोलीबारी के बाद तनाव हो गया । कथित तौर पर गोली लगने से घायल हुए दो एआईएसएफ कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत गंभीर है ।

मालदा में बवाल

Panchayat Election 2023 Violence: मालदा जिले में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है । राज्‍य में 8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में कुल 22 लोग मारे गए हैं । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाने का दावा किया गया था लेकिन कई जगह पर सीआरपीएफ के जवान नदारत हैं ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author