Khalistani Terrorists: कनाडा के गुरुद्वारे बने खालिस्तानी आतंकियों का अड्डा, भारत के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश, जानिये क्या हैं मामला

Estimated read time 1 min read

Khalistani Terrorists: खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों ने जनमत संग्रह (रिफ्रेंडम) के जरिए कनाडा के गुरुद्वारों को अपने भारत विरोधी एजेंडे का अड्डा बना लिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद ही सरे गुरुद्वारे से इस एजेंडे को हवा देने की शुरुआत हुई है.

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित’ संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सितंबर महीने में भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था.

Khalistani Terrorists
Khalistani Terrorists

खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों ने जनमत संग्रह (रिफ्रेंडम) के जरिए कनाडा के गुरुद्वारों को अपने भारत विरोधी एजेंडे का अड्डा बना लिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद ही सरे गुरुद्वारे से इस एजेंडे को हवा देने की शुरुआत हुई है. अब खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक कनाडा के 8 और गुरुद्वारों में इस साजिश को फैलाने का प्लान बनाया गया है.

Khalistani Terrorists: सूत्रों ने बताया कि कनाडा में 8 ऐसे गुरुद्वारे हैं जिसमें खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों का सीधा प्रभाव है, जिसमें सरे का गुरुद्वारा प्रमुख है, जिसकी कमेटी का मुखिया आतंकी हरदीप सिंह निज्जर था. पीएम ट्रूडो बयान के बाद सरे गुरुद्वारे में कुछ दिनों पहले भारत विरोधी पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने जब आपत्ति जताई तो वहां के स्थानीय प्रशासन के दबाव के बाद उन्हें हटाया गया.

टारगेट कनाडा में रहने वाले 5000 सिख

Khalistani Terrorists: अब खुफिया सुरक्षा एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है कि कम से कम 8 ऐसे कनाडा में गुरुद्वारे हैं जिनको खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों ने अपनी साजिश का केन्द्र चुना है. इनके जरिए शुरुआती टारगेट कनाडा में रहने वाले 5000 सिख हैं, जिनको भड़काने की साजिश रची जा रही है.. ये गुरुद्वारे सरे, ब्रिटिश कोलंबिया, ब्रैंपटन और अबोट्सफोर्ड में हैं.

भारत में बने iPhone 15 से चिढ़ रहे चीनी, कर रहे boycott की मांग, सोशल मीडिया पर फैला रहे अफवाह

ज्यादातर गुरुद्वारे जो खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों के निशाने पर हैं, वो नॉन प्रॉफिट गुरुद्वारे हैं जिनका मैनेजमेंट चुनाव के जरिए तय होता है और इन्हीं को खालिस्तानी अलगाववादी आतंकी निशाना बना रहे हैं. गुरुद्वारा दशमेश दरबार, गुरुनानक सिख टेंपल, डिक्सी गुरुद्वारा, प्रमुख गुरुद्वारा हैं जहां पिछले एक महीने में भारत विरोधी गतिविधियों की जानकारी मिली है. ये जानकारी मिलने के बाद भारतीय एजेंसियों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और कनाडा सरकार को इस बाबत सारी सूचना मुहैया करवाई जा रही है.

भारत और कनाडा के बीच तनाव

Khalistani Terrorists: ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित’ संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सितंबर महीने में भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद कनाडा और अन्य देशों में कनाडाई नागरिकों के लिए सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’ बताकर खारिज कर दिया था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author