Chandigarh Amrood Baag Ghotala: चंडीगढ़ में एक आईएसएस अफसर के घर ईडी की रेड, खिड़की से बाहर फेंके घाटाले से जुड़े कागज

Estimated read time 1 min read

Chandigarh Amrood Baag Ghotala: पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक आईएसएस अफसर के घर ईडी ने रेड डाली है. यहां पर चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में ईडी की टीम पहुंची और जांच कर रही है. अमरूद बाग घोटाले से जुड़ा यह मामला है. जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में आईएएस अफसर वरुण रूजम का घर है. बुधवार को ईडी की टीम इनके घर पहुंची तो डर के मारे घर के अंदर से खिड़की के जरिये बहुत से कागज फेंक दिए.

जाब के मोहाली में यह घोटाला हुआ है. अमरूद बाग घोटाला में 130 करोड़ (Chandigarh Amrood Baag Ghotala) रुपये का गबन किया गया है. आरोप है कि अधिक …

Chandigarh Amrood Baag Ghotala
Chandigarh Amrood Baag Ghotala

चंडीगढ: पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक आईएसएस अफसर के घर ईडी ने रेड डाली है. यहां पर चंडीगढ़ के (Chandigarh Amrood Baag Ghotala) सेक्टर 20 में ईडी की टीम पहुंची और जांच कर रही है. अमरूद बाग घोटाले से जुड़ा यह मामला है. जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में आईएएस अफसर वरुण रूजम का घर है. बुधवार को ईडी की टीम इनके घर पहुंची तो डर के मारे घर के अंदर से खिड़की के जरिये बहुत से कागज फेंक दिए. बाद में घोटाले के कागजात फटे हुए मिले और ED के पास सभी कागजात मौजूद हैं.आईएएस अधिकारी वरुण रूजम के घर के अंदर अब तक ईडी की रेड चल रही है.

नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

मोहाली के बकरपुर गांव का जिक्र

Chandigarh Amrood Baag Ghotala: वरुण रूजम के घर के पास खिड़की के नीचे बहुत सारे कागज फटे हुए पाए गए हैं. इन कागजों में मोहाली के बकरपुर गांव का जिक्र है. वहां के कुछ लोगों का जिक्र है. इन कागजों में कुछ पैसों के लेनदेन का भी जिक्र है. यह तमाम कागजात अमरूद के बाग के घोटाले से जुड़े हुए बताया जा रहे हैं. ईडी के डर से तमाम सुबूत मिटाने के लिए कागज फाड़कर खिड़की से बाहर फेंकने की आशंका है. वहीं. ED के अधिकारी न्यूज़ 18 की खबर देख घर के बाहर निकले. सारे कागजात जो खिड़की के पास पड़े हुए थे सभी इकट्ठा कर अंदर ले गए. फिलहाल, सुबह सात बजे से ईडी की रेड जारी है और दोपहर तीन बजे तक टीम घर के अंदर जांच कर रही है.

क्या है घोटाला

Chandigarh Amrood Baag Ghotala: पंजाब के मोहाली में यह घोटाला हुआ है. अमरूद बाग घोटाला में 130 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. आरोप है कि अधिक मुआवजे के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अधिग्रहण वाली जमीन पर अधिक घनत्व में अमरूद के पेड़ लगाए थे, ताकि मुआवजा ऊंची दर पर मिल सके. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से इस घोटाले में पहले भी यह दबिश की गई है. मामले में विजिलेंस ब्यूरो की ओर से 106 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.इसी मामले में पंजाब में 31 जगहों ईडी ने रेड डाली है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author