Coaching Center Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई. आग आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लगी. कोचिंग सेंटर में आग लगी देख छात्रों में हड़कंप मच गया. छात्र चीख- पुकार मचाने लगे. आनन- फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई
दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है. छात्र जब क्लास रूम में थे, तभी आग लग गई. फंसे छात्रों को तारों के सहारे निकाला जा रहा है. फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां आग बुझाने में जुटी हैं.
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग(Coaching Center Fire) लग गई. आग आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लगी. कोचिंग सेंटर में आग लगी देख छात्रों में हड़कंप मच गया. छात्र चीख- पुकार मचाने लगे. आनन- फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना और छात्रों का रेस्क्यू करना शुरू किया. मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
Coaching Center Fire: बताया जा रहा है कि आग बिजली के मीटर में लगी थी, जिससे पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं भर गया. डर के मारे छात्रों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान चार छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर 11 फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं. स्थानीय लोग भी छात्रों को कोंचिग सेंटर से बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की मदद कर रहे हैं.
छात्रों का किया गया रेस्क्यू
Coaching Center Fire: कोचिंग सेंटर में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कमरे से धुआं निकल रहा है और छात्र तारों और रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे हैं. रेस्क्यू कर लाए गए कुछ छात्रों ने बताया कि जब क्लास रूम में वह पढ़ रहे थे, तभी आग लग गई. क्लास रूम में धुआं फैलता देख उन लोगों ने खिड़की खोल दी. इस दौरान नीचे मौजूद लोगों ने किसी तरह रस्सी और तार फेंका, जिसको पकड़कर वह लोग नीचे उतरे.
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की क्या थी वजह.? जाने कितने लोगों के मारे जाने की हुई पुष्टि
बिजली के मीटर में लगी आग, धुंआ उठने से डर गए छात्र
Coaching Center Fire: छात्रों ने बताया कि अब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझान में जुटी है. कुछ छात्र अब भी क्लास रूम में फंसे हुए हैं. उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग एक बिजली के मीटर में लगी थी, जो ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद छात्र पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. चार स्टूडेंट्स घायल हुए हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें