Cocaine Recovered: दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान यात्री के पेट से 11 करोड़ की कोकीन बरामद

Cocaine Recovered: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट( IGI Airport) पर ब्राजील से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियोंं ने गिरफ्तार कर लिया । एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान यात्री के पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है

कस्टम विभाग के अनुसार, बीते 11 मार्च को उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना पर ब्राजील के नागरिक को पकड़ा था । वह ब्राजील से दुबई गया था और वहां से दूसरे विमान में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था ।

Cocaine Recovered
Cocaine Recovered

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट( IGI Airport) पर ब्राजील से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियोंं ने गिरफ्तार कर लिया । एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान यात्री के पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है । यह कोकीन उसने कैप्सूल में भरकर अपने पेट के अंदर छुपा रखी थी । ड्रग्स की यह खेप वह दुबई ले जाने वाला था ।

विमान में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा

Cocaine Recovered: कस्टम विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के अनुसार, बीते 11 मार्च को उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना पर ब्राजील के नागरिक को पकड़ा था । वह ब्राजील से दुबई गया था और वहां से दूसरे विमान में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था । यहां से वह ग्रीन चैनल की तरफ गया जहां शक होने पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया ।

मेघालय में बीजेपी की करारी हार की तीन बड़ी वजहें जानिए

उसके पेट से 85 कैप्सूल बरामद किए गए

Cocaine Recovered: उसका एक्स- रे करवाया गया, जिसमें उसके के शरीर में कुछ संदिग्ध सामान देखा गया । इसके के बाद डॉक्टरों की मदद से उसके पेट से 85 कैप्सूल बरामद किए गए । इसके के अंदर 752 ग्राम पाउडर भरा हुआ था । इसकी जांच करने पर पता चला कि यह कोकीन है । इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 18 March: 18 मार्च 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Sat Mar 18 , 2023
Horoscope/ Rashifal 18 March: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 18 March:

Read This More