Arrested Gangster: दिल्ली पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कामयाबी, इस टॉप गैंगस्टर को मैक्सिको से दबोचा

Arrested Gangster: दिल्ली पुलिस ने टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. FBI की मदद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम दीपक बॉक्सर को दबोचने में सफल रही है. उसे एक या दो दिनों में भारत वापस लाया जाएगा.

पुलिस कई मामलों में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की तलाश कर रही थी. दीपक बॉक्सर पर 5 लाख रुपये का इनाम था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था. दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में हुई एक बिल्डर की हत्या में वांछित था.

Arrested Gangster
Arrested Gangster

नई दिल्ली. गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में लगी दिल्ली पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई( Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर को विदेश में दबोचने में सफलता हासिल हुई है. देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर( Deepak Boxer) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई( FBI) की मदद से मैक्सिको( Mexico) के पास से पकड़ा है.

Arrested Gangster: दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एक या दो दिनों में भारत वापस लाया जा सकता है. दीपक बॉक्सर पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था

Arrested Gangster: हाल में दीपक बॉक्सर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस( Red Corner Notice) जारी हुआ था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में हुई एक बिल्डर की हत्या में वांछित था. सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस को दीपक बॉक्स की तलाश थी.

बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!

रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दिल्ली- एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था. दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दीपक बॉक्सर कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी, 2023 को मोक्सिको फरार हो गया था.

दो हत्याएं कीं और पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला

Arrested Gangster: दीपक बॉक्सर का नाम साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से जितेंद्र गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. दिल्ली पुलिस के रडार पर गैंगस्टर दीपक बॉक्सर लंबे समय से था. साल 2018 में जब उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई हुई,

तब से दीपक बॉक्सर फरार चल रहा था. इस दौरान भी वह लगातार अपराध करता रहा. उसने इस बीच दो हत्याएं कीं और पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला किया. मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

MS Dhoni Warns: एमएस धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की धमकी, जाने क्या थी वजह

Tue Apr 4 , 2023
MS Dhoni Warns: महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि कितना भी प्रेशर हो, कितना भी गुस्सा क्यों ना हो वह हमेशा शांत रहते हैं और इसी कारण उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है आईपीएल 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर […]
MS Dhoni Warns

Read This More