Doctor Shot Dead: कराची में एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Estimated read time 1 min read

Doctor Shot Dead: इस्लापाकिस्तान सिनेट ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (अभ्यास और प्रक्रिया) बिल 2023 को पारित किया। इससे चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान लेने पर रोक लग गई है। बुधवार को इस बिल को पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने पास किया था

माबाद। (Shehbaz Sharif) सरकार ने कानून बनाकर चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान लेने की ताकत को खत्म कर दिया है। दूसरी ओर पाकिस्तान में एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Doctor Shot Dead
Doctor Shot Dead

पाकिस्तान सिनेट ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (अभ्यास और प्रक्रिया) बिल 2023 को पारित किया। इससे चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान लेने पर रोक लग गई है। बुधवार को इस बिल को पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने पास किया था।

Doctor Shot Dead: सीनेट के 60 सदस्यों ने बिल के पक्ष में और 19 सदस्यों ने खिलाफ में मतदान किया। विपक्ष के नेता शहजाद वसीम ने बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका पर हमला कर रही है। सरकार की कोशिश सुप्रीम कोर्ट में मतभेद पैदा करने की है।

इमरान का पक्ष लेने का आरोप

Doctor Shot Dead: गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने 28 मार्च को नेशनल असेंबली में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जमकर हमला किया था। उन्होंने चीफ जस्टिस पर आरोप लगाया था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पक्ष में काम कर रहे हैं। अपने भाषण में शहबाज ने चीफ जस्टिस की ताकत कम करने का आह्वान किया था।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

उन्होंने कहा था कि चीफ जस्टिस की शक्तियों को कम करने के लिए कानून बनाने की जरूरत है नहीं तो इतिहास माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री के इस भाषण के बाद बुधवार को नेशनल असेंबली में चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान लेने की ताकत खत्म करने संबंधी बिल लाया गया और उसी दिन इसे पारित कर दिया गया। अगले दिन बिल को सिनेट से भी पास कर दिया गया। अब यह पाकिस्तान का कानून बन गया है।

कराची में हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Doctor Shot Dead: दूसरी ओर पाकिस्तान के कराची में लयारी के पास हिंदू डॉक्टर डॉ बीरबल जेनानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह क्लिनिक से घर लौट रहे थे तभी टारगेट किलिंग का शिकार हो गए। वह कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन (केएमसी) के पूर्व सीनियर डायरेक्टर थे। डॉ बीरबल कराची के जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ थे।

पुलिस के अनुसार डॉ बीरबल और उनकी सहायक महिला डॉक्टर रामस्वामी से गुलशन-ए-इकबाल की ओर जा रहे थे। ल्यारी एक्सप्रेसवे पर गार्डन इंटरचेंज के पास अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला किया। गोली लगने से डॉ बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी सहायक महिला डॉक्टर गोली लगने से घायल हुईं हैं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और र्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

You May Also Like

More From Author