Converting To Hinduism: हिंदू धर्म अपनाने के बाद इरम जैदी स्वाति और शहनाज सुमन बन गईं। इरम जैदी ने आदेश कुमार से शादी की जबकि शहनाज ने अजय से शादी की है। युवतियों ने हिंदू धर्म को अपनाकर हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली।
मोहब्बत जब होती है तो इंसान किसी भी हद तक चला जाता है। कुछ ऐसा ही मामलायूपी में बरेली सामने आया है। यहां दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म को अपनाते हुए हिंदू लड़कों से शादी की है। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम का है।
Converting To Hinduism: आश्रम में पंडित केके शंखधर ने दोनों लड़कियों की हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कराई। हिंदू धर्म अपनाने के बाद इरम जैदी स्वाति और शहनाज सुमन बन गईं। इरम जैदी ने आदेश कुमार से शादी की जबकि शहनाज ने अजय से शादी कर ली।
दोनों लड़कियों का बदला नाम
Converting To Hinduism: इन दोनों लड़कियों ने कहा कि उनकी हिंदू धर्म में बहुत आस्था है। इस दौरान दोनों लड़कियों ने सात फेरे लिए। लड़कों ने मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया। इसके बाद दोनों ने पंडित का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इरम जैदी यानी ने आदेश कुमार से विवाह किया है।
अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया’
Converting To Hinduism: भोजीपुरा निवासी शहनाज उर्फ सुमन का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है जिस वजह से उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव हिंदू धर्म अपनाया है। उसका कहना है कि अपनी मनपसंद लड़के से शादी की है
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Converting To Hinduism: वह अब पूरी जिंदगी उसी के साथ बिताना चाहती हैं। वहीं बहेड़ी की इरम जैदी उर्फ स्वाति का कहना है कि वह भी हिंदू धर्म में ही विश्वास करती है और यही वजह है कि उसने बिना किसी दबाव हिंदू धर्म अपनाकर अजय से विवाह किया है।
सुमन को माता-पिता और भाई से अपनी जान का खतरा
Converting To Hinduism: शादी के कुछ घंटों बाद, सुमन ने एसएसपी बरेली से मुलाकात की और कहा कि उसे अपने माता-पिता और भाई से अपनी जान का खतरा है। पुलिस ने युवतियों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें