Laborers Beaten: दक्षिण भारत में शर्मनाक हरकत! हिंदी भाषी मजदूरों को तमिल भाषा न बोल पाने पर पीटा Video Viral

Estimated read time 1 min read

Laborers Beaten: तमिलनाडु में कुछ प्रवासी हिंदी भाषी मजदूरों को एक स्थानीय गुंडे ने ट्रेन में बेरहमी से पीट दिया. इसका एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स ट्रेन में कई लोगों पर क्रूरता से हमला कर रहा है. जबकि कोई भी पीटे जा रहे लोगों की मदद के लिए सामने नहीं आता है. जो आदमी हमला कर रहा है उसके साथ कुछ दूसरे लोग भी हैं. उनमें से एक वह भी है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.

Laborers Beaten
Laborers Beaten

Laborers Beaten: चेन्नई. तमिलनाडु( Tamil Nadu) में एक चलती ट्रेन में एक शख्स को तीन प्रवासी हिंदी भाषी कामगारों को गाली देते हुए और उनके साथ मारपीट करते देखा गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एनसीआईबी( National Crime Investigation Bureau- NCIB) ने इस वीडियो को शेयर किया है और लोगों से मारपीट करने वाले शख्स के बारे में जानकारी देने की अपील की है.

उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट

Laborers Beaten: एनसीआईबी मुख्यालय( NCIB Headquarters) के ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि गया है, ‘ शर्मनाक, यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी हिस्से का है. इसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलने के कारण उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट कर रहा है.

इस घटना के बारे में तमिलनाडु की रेलवे पुलिस( Government Railway Police) ने एक मामला दर्ज कर लिया है और उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने चलती ट्रेन में हिंदी भाषी मजदूरों के साथ मारपीट की थी. ये शख्स फिलहाल लापता है.

आरोपी लोगों के खिलाफ एफआईआर( FIR) दर्ज

Laborers Beaten: तमिलनाडु में रेलवे पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘ तमिलनाडु की गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने कानून के प्रासंगिक नियमों के तहत ट्रेन में मारपीट के आरोपी लोगों के खिलाफ एफआईआर( FIR) दर्ज कर ली है. अपराध करने वालों को कानून के दायरे में लाया जाएगा.

बहादुर माँ को सलाम आपने एग्जाम से 2 घंटे पहले बच्चे को दिया जन्म

Laborers Beaten: एनसीआईबी के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी एक चलती ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे के अंदर कुछ प्रवासी मजदूरों के साथ गाली- गलौज और मारपीट कर रहा है.

स्थानीय लोगों की नौकरियां छीनने का आरोप

Laborers Beaten: मारपीट करने वाला शक्स ट्रेन में खड़े यात्रियों में से एक से पूछता है कि वह तमिल है या हिंदी. इसके बाद वह कई लोगों के साथ लगातार मारपीट करता हुआ आगे बढ़ता है. ट्रेन के भीतर उस शख्स ने कथित तौर पर प्रवासी हिंदी भाषी मजदूरों पर तमिलनाडु में स्थानीय लोगों की नौकरियां छीनने का आरोप भी लगाया था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author