Father And Son Shot: दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप- बेटे को मारी गोली

Father And Son Shot: नयी दिल्ली यमुनाविहार इलाके में कार पार्किंग को लेकर विवाद में बाप- बेटे को गोली मार दी गई। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक पिता वीरेंद्र कुमार( 55) और भाई सचिन अग्रवाल( 27) कल रात एक पार्टी से वापस लौटे थे, घर के पास गली में एक कार बीचोबीच खड़ी थी जिसकी वजह से उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ पाई।

Father And Son Shot
Father And Son Shot

Father And Son Shot: नयी दिल्ली यमुनाविहार इलाके में कार पार्किंग को लेकर विवाद में बाप- बेटे को गोली मार दी गई। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिवार का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

बीचोबीच खड़ी थी गली में एक कार

Father And Son Shot: पीड़ित परिवार के मुताबिक पिता वीरेंद्र कुमार( 55) और भाई सचिन अग्रवाल( 27) कल रात एक पार्टी से वापस लौटे थे, घर के पास गली में एक कार बीचोबीच खड़ी थी जिसकी वजह से उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ पाई। दोनों ने पड़ोस में रहने वाले गाड़ी मालिक को गाड़ी हटाने के लिए कहा और इसी दौरान दोनों के बीच में विवाद हुआ। आवाज़ें सुनकर गली के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

Father And Son Shot: पीड़ित पक्ष के सौरभ अग्रवाल का आरोप है कि उस वक्त गाड़ी मालिक ने माफी मांग ली और मौके से चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपने करीब 10 से 15 साथियों के साथ आया और उनके घर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनके पिता वीरेंद्र कुमार और भाई सचिन को गोली लगी।

बीजेपी नेता की बच्ची छीनकर भागे बाइक सवार, दिल्ली पुलिस ने 1/2 घंटे में किया बरामद

दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात

Father And Son Shot: पीड़ित वीरेंद्र कुमार व्यापारी है और उनका बिल्डिंग मैटीरियल का काम है, सचिन ग्रेजुएशन का छात्र है। वीरेंद्र कुमार को हाथ और चेस्ट के पास गोली लगी है और सचिन को हाथ में गोली लगी है। फिलहाल दोनों का मैक्स पटपड़गंज में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मामला संवेदनशील होने की वजह से पीड़ित के घर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Laborers Beaten: दक्षिण भारत में शर्मनाक हरकत! हिंदी भाषी मजदूरों को तमिल भाषा न बोल पाने पर पीटा Video Viral

Fri Feb 17 , 2023
Laborers Beaten: तमिलनाडु में कुछ प्रवासी हिंदी भाषी मजदूरों को एक स्थानीय गुंडे ने ट्रेन में बेरहमी से पीट दिया. इसका एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स ट्रेन में कई लोगों पर क्रूरता से हमला कर रहा […]
Laborers Beaten

Read This More