After Born a Baby: बहादुर माँ को सलाम आपने एग्जाम से 2 घंटे पहले बच्चे को दिया जन्म

After Born a Baby: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में लेबर पेन में बांका की रुक्मिणी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी. एग्जाम के बीच बच्चे को जन्म दिया और 3 घंटे बाद फिर BSEB 10th test का पेपर पूरा किया.

After Born a Baby: कभी सोचा है. गर्भावस्था के आखिरी समय में, जब बच्चे का जन्म होने वाला हो, तब किसी महिला को जो दर्द( Labour Pain) उठता है, वो कैसा होता है? जैसे शरीर की कई हड्डियां एक साथ चटक गई हों

After Born a Baby
After Born a Baby

After Born a Baby: जब एक- एक सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हो, तब कोई एग्जाम देने की सोच भी कैसे सकता है? ये किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं. लेकिन बिहार की रुक्मिणी ने ये अग्निपरीक्षा न सिर्फ दी, बल्कि उससे पार भी पा लिया. जी हां. ऐसा हुआ है Bihar Board 10वीं की परीक्षा में.

प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में परीक्षा देने गई

After Born a Baby: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की परीक्षा चल रही है. बांका की Rukmini भी ये एग्जाम दे रही है. BSEB 10th एग्जाम 14 फरवरी से मैथ्स पेपर के साथ शुरू हुआ. 22 साल की रुक्मिणी अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में परीक्षा देने गई. गणित का पेपर देकर लौटी तो रात में उसे तेज दर्द( लेबर पेन) उठा. फिर भी उसने अगले दिन 15 फरवरी को साइंस का पेपर देने का फैसला किया.

एग्जाम के बीच पहुंची अस्पताल

After Born a Baby: जब रुक्मिणी विज्ञान की परीक्षा देने पहुंची तब भी वह प्रसव के दर्द में थी. लेकिन जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया, तब उसे तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. रुक्मिणी की डिलीवरी करने वाले डॉक्टर भोलानाथ ने बताया कि एग्जाम सेंटर से इमरजेंसी कॉल आते ही हॉस्पिटल में लेबर रूम( जहां प्रसव होना था) तैयार कर लिया गया था. डिलीवरी नॉर्मल हुई.

डिलीवरी के तुरंत बाद पेपर पूरा किया

After Born a Baby: डिलीवरी के तुरंत बाद उसने डॉक्टर और शिक्षा अधिकारियों से जिद की कि उसे अपनी परीक्षा पूरी करनी है. आनन- फानन में उसे अनुमति दी गई. वो वापस एग्जाम हॉल की तरफ भागी. पेपर पूरा किया और फिर एक मां अपने नवजात शिशु के पास लौट आई.

13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता दूध लेने के लिए घर से निकली थी

‘ पढ़ना जरूरी है ’

After Born a Baby: बिहार के बांका की रुक्मिणी के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है. जहां डॉक्टर और दूसरे लोग उसके अंदर की ‘ मां की ताकत ’ को सलाम कर रहे हैं. वहीं शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा, ‘ Rukmini ने पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है कि पढ़ना कितना जरूरी है, फिर चाहे वक्त कितना भी मुश्किल क्यों न हो. ’

आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा

After Born a Baby: रुक्मिणी Banka, Bihar में आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा है. उसका एग्जाम सेंटर वहीं MMKG इंटर कॉलेज में है. अभी Bihar Board 10th क्लास एग्जाम चल रहा है. आज अंग्रेजी की परीक्षा है. आखिरी पेपर 22 फरवरी को है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Father And Son Shot: दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप- बेटे को मारी गोली

Fri Feb 17 , 2023
Father And Son Shot: नयी दिल्ली यमुनाविहार इलाके में कार पार्किंग को लेकर विवाद में बाप- बेटे को गोली मार दी गई। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पिता वीरेंद्र कुमार( 55) और भाई सचिन अग्रवाल( 27) कल […]
Father And Son Shot

Read This More