Liqour Plastic Bottles Ban: हरियाणा में 1 मार्च से प्लास्टिक बोतलों में देशी शराब पर प्रतिबंध, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

Estimated read time 1 min read

Liqour Plastic Bottles Ban: हरियाणा सरकार ने बड़ा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 1 मार्च 2024 से प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Liqour Plastic Bottles Ban
Liqour Plastic Bottles Ban

हरियाणा: हरियाणा सरकार ने बड़ा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 1 मार्च 2024 से प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी दुष्यंत चौटाला ने खुद दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा 1 मार्च 2024 से ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

Liqour Plastic Bottles Ban: बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज रविवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसका ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बताया कि जीएसटी संग्रह की पिछले चार साल की 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश सरकार को इस वित्त वर्ष में 16 प्रतिशत की अभी तक बढ़ोतरी हो चुकी है जिससे 32 हजार 456 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए हैं।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

36 हजार करोड़ रुपये के GST संग्रह का रखा लक्ष्य

Liqour Plastic Bottles Ban: उन्होंने कहा कि सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा था, मुझे पूर्ण विश्वास है कि समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार को वर्ष 2019-2020 में एक्साइज टैक्स 6361 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था। पिछले साल 2023 में आबकारी-वर्ष जुलाई तक 9687 करोड़ रुपये टैक्स मिला था। जबकि इस बार 28 जनवरी 2024 तक ही एक्साइज टैक्स 9232 करोड़ एकत्रित हो चुका है। उन्होंने कहबा कि इस आबकारी-वर्ष में 10 हजार 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य था। चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आबकारी वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार को लक्ष्य से ज्यादा 11 हजार 500 करोड़ का टैक्स प्राप्त हो जाएगा।

सीएम मनोहर लाल दिल्ली के रवाना

Liqour Plastic Bottles Ban: इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल चंडीगढ़ से दिल्ली के रवाना हुए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकार के लोगों ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। हम निश्चिंत हैं कि पिछली बार हमने जैसे कमल खिलाया था वैसे ही इस बार हरियाणा में हम 10 लोकसभा पर कमल खिलाएंगे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author