Haryana Trust Reader App: हरियाणा में बिजली का बिल भरना हुआ आसान, बिजली निगम ने लांच किया रीडर ऐप

Estimated read time 1 min read

Haryana Trust Reader App: हरियाणा में बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब उपभोक्ता हर माह अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें मीटर रीडर के आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ता स्वयं रीडर बनेंगे और घर बैठे अपना बिल जमा कर सकेंगे.

Haryana Trust Reader App
Haryana Trust Reader App

चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली निगम के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब उपभोक्ता हर माह अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें मीटर रीडर के आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ता स्वयं रीडर बनेंगे और घर बैठे अपना बिल जमा कर सकेंगे. बिजली निगम ने इसके लिए हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप तैयार किया है. आईए जानते है इससे क्या लाभ होगा…

30 दिन बाद ऐप के जरिए बनेगा बिल

Haryana Trust Reader App: बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि उपभोक्ता लंबे समय से हर माह बिजली बिल जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस योजना को तत्काल प्रभाव से पूरे प्रदेश में लागू करना संभव नहीं है, इसलिए इस ऐप लॉन्च किया गया है. यदि उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से हर महीने बिल का भुगतान करना चाहता है, तो उसका बिल का 2 किस्तों में भुगतान किया जा सकता है.

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

जब उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से पहले महीने का बिल भुगतान करेगा, तो अगले महीने जब उसके घर बिल आएगा. पहले महीने में चुकाई गई राशि उस बिल से काट ली जाएगी. इस तरह 2 महीने के बिल की 2 किश्तें बन जाएंगी.

इन उपभोक्ताओं के लिए बनाई योजना

Haryana Trust Reader App: बिजली निगम ने यह योजना खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए बनाई है जो हर महीने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं. यह योजना 20 किलोवाट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है. इसमें घरेलू उपभोक्ता, किसान और दुकानदार शामिल हैं. बिजली निगम रादौर में करीब 41 हजार उपभोक्ता हैं जो इस योजना से जुड़ सकते हैं, जिसमें करीब 33 हजार घरेलू और आठ हजार व्यावसायिक उपभोक्ता शामिल हैं.

निगम द्वारा शुरू की गई इस योजना से जुड़ने के बाद जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी. वहीं, निगम को भी इसका लाभ मिलेगा. उपभोक्ता हर माह बिजली बिल का भुगतान करेंगे, तो निगम भी हर माह राजस्व वसूली कर सकेगा. यदि उपभोक्ता ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना चाहता है, तो अंतिम बिल भुगतान के 30 दिन बीत चुके होने चाहिए. 30 दिन बाद ही ऐप के जरिए बिल जारी हो जाएगा.

बिल भुगतान करने की ये होगी प्रक्रिया

Haryana Trust Reader App: इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से बिजली निगम द्वारा जारी हरियाणा ट्रस्ट रीडर ऐप डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता को इश्यू बिल पर जाकर जरूरी अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी और अपने मीटर में दिखाई गई रीडिंग भरनी होगी. वहां उनकी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी. इसके बाद, बिल जनरेट हो जाएगा फिर उपभोक्ता ऐप में दिए गए व्यू ऑप्शन पर जाकर बिल चेक कर बिल का भुगतान कर सकेगा और वहीं से रसीद भी प्राप्त कर सकेगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author