Vinesh Phogat: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर- मंतर पर देश के कई बड़े पहलवान मिलकर धरना दे रहे हैं । इस बीच रेसलर विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि- हम सभी मेडल वापस करेंगे
नई दिल्ली भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर- मंतर पर देश के कई बड़े पहलवान मिलकर धरना दे रहे हैं । इस बीच रेसलर विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि- हम सभी मेडल वापस करेंगे ।
Vinesh Phogat: बता दे कि रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई । प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि, पुलिस ने उनपर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया । जानकारी के मुताबिक, झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं ।
पलंग को लाने के चलते पुलिस से उनकी झड़प हो गई
Vinesh Phogat: पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने दोपहर 12 बजे बड़ी बैठक बुलाई है । बताया जा रहा है कि, इस बैठक में AAP के विधायकों, पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे । मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात फोल्डिंग पलंग को लाने के चलते पुलिस से उनकी झड़प हो गई । पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया ।
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है । घटना में विनेश फोगाट के भाई भी घायल हो गए हैं । इन सबके बीच आज यानी गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे । पहलवानों का कहना है कि पुलिस ने बबीता फोगाट, गीता फोगाट के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया ।
SHAMEFUL AND SHOCKING‼️@SwatiJaiHind – DCW Chief – The woman sitting on a constitutional post was forcefully arrested and taken into a vehicle.
#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो pic.twitter.com/c4lm9t8LZ7
— Ritik Gupta 🪙 (@RitikGupta1999) May 4, 2023
धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं
Vinesh Phogat: इस मामले में बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश के कई नामचीन पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं । किसी को भी धरना स्थल में प्रवेश करने और पहलवानों से मिलने की अनुमति नहीं दी है ।
Protesting wrestlers and Delhi Police engaged in a scuffle at the protest site at Jantar Mantar late night on Wednesday.@Phogat_Vinesh’s brother Dushyant, has suffered a head injury. He has been taken to a hospital.
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) May 3, 2023
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें