Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में दम घोंट रहा ‘वायु प्रदूषण’, आसमान में छाई धुंध की चादर, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Estimated read time 1 min read

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पूरी तरह डैमेज हो गई है. हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच गई है. दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार है.

दीपावली से पहले ही दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर की ओर बढ़ रही है. पराली जलाने और वाहनों और फैक्ट्रियों का धुआं हवा में घुल रहा है. ऐसे में हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं, जिससे वायु में प्रदूषण(Delhi Air Pollution) बढ़ रहा है.

Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पूरी तरह डैमेज हो गई है. हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता (Air Quality Record) बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच गई है. दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार है. देशभर के 221 शहरों में दिल्ली का AQI छठे स्थान पर रहा. अक्टूबर में एनसीआर के मुकाबले पहली बार दिल्ली में सोमवार को हवा बेहद खराब रही.

Delhi Air Pollution: मंगलवार को दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई. दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही. कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह तक बने रहने का अनुमान है. दीपावली से पहले ही दिल्ली धीरे-धीरे गैस चैंबर की ओर बढ़ रही है. पराली जलाने और वाहनों और फैक्ट्रियों का धुआं हवा में घुल रहा है. ऐसे में हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं, जिससे वायु में प्रदूषण बढ़ रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एफिडेविट

Delhi Air Pollution: वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी दम घोंटने वाली हवा पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को एफिडेविट देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि उत्तरी राज्य एफिडेविट दें कि प्रदूषण को कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं.

सोनीपत के मां-बेटे की मौत, राजस्थान नंबर की कार ने बाइक को मारी टक्कर

दिल्ली के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स

Delhi Air Pollution: SAFAR-India के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI 300 के पार ही है. मुंडका में AQI 430, रोहिणी में 412, वजीरपुर में 395, बवाना में 385, आनंद विहार में 381, सोनिया विहार में 375, विवेक विहार में 395, सादीपुर में 375, पंजाबी बाग में 385 और IGI एयरपोर्ट में 323 AQI दर्ज किया गया.

एयरपोर्ट टी3 पर AQI 342 बहुत खराब कैटेगरी में रहा, लोधी रोड AQI 311 बहुत खराब कैटेगरी में, IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 314 बहुत खराब कैटेगरी में, मथुरा रोड पर AQI 334 रहा, जो बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR का एयर क्वालिटी इंडेक्स

Delhi Air Pollution: फरीदाबाद का AQI 242 दर्ज किया गया. गाजियाबाद का AQI 226 दर्ज हुआ. नोएडा में प्रदूषण स्तर बहुत खराब कैटेगरी में है. यहां का AQI 324 दर्ज किया गया. गुरुग्राम में भी मंगलवार को AQI 314 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है.

पंजाब-हरियाणा के अधिकतर शहरों का AQI 300 के पार

Delhi Air Pollution: पंजाब-हरियाणा के अधिकतर शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चल रहा है. पंजाब में 29 अक्टूबर (रविवार) को एक ही दिन में 760% पराली जलाने के मामलों में उछाल देखने को मिला. राज्य में अभी तक पराली जलाने की 5,454 घटनाएं सामने आई हैं.

रविवार को 1,068 खेतों में आग लगाई गई, जबकि पिछले शनिवार यह आंकड़ा 127 घटनाओं में सिमट गया था. पंजाब के बाद हरियाणा में भी पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पंजाब की तुलना में यहां के कम खेतों में आग लगाई जा रही है.

221 शहरों में दिल्ली छठे स्थान पर

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को देशभर के 221 शहरों में दिल्ली की हवा छठे स्थान पर सबसे अधिक प्रदूषित रही. इसमें हनुमानगढ़ में AQI 428 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर कैटेगरी में रहा. जींद में 416, बठिंडा में 381, श्री गंगानगर में 368 व बहादुरगढ़ में 362 AQI दर्ज किया गया.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

Delhi Air Pollution: जीरो से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ई को ‘गंभीर’ कैटेगरी में माना जाता है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author