Elderly Woman Robbed: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक बदमाश ने बुजुर्ग महिला को लूट लिया। बदमाश घर के बाहर से ही उन्हें स्कूटी पर बैठाकर ले गया और 200 मीटर दूर आगे चलते वारदात को अंजाम देकर भाग गया। सिटी पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला शुक्रपुरा स्थित मोनू बेकरी के पास रहने वाली तुलसी देवी (66) घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थीं। तभी एक स्कूटी पर बदमाश उनके पास पहुंचा। बदमाश ने खुद को तुलसी देवी के बेटे प्रवीण का दोस्त बताते हुए बातचीत शुरू की।
दोनों हाथों की चूड़ियां उतरवा कर फरार
Elderly Woman Robbed: कुछ देर बात करने के बाद बदमाश ने तुलसी देवी से कहा कि उसे प्रवीण ने ही भेजा है और वह उनकी सोने की नई चूड़ियां बनवा रहा। इसलिए वह उन्हें बुला रहा है। बुजुर्ग महिला उसकी बातों में आ गई और उसके साथ स्कूटी पर बैठकर चल दी। घर से 200 मीटर आगे चलते ही बदमाश ने तुलसी देवी से चूड़ियों का साइज देने के बहाने दोनों हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां उतरवाईं और लेकर भाग गया।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
काफी देर किया इंतजार, फिर घर पहुंची
Elderly Woman Robbed: तुलसी देवी ने बताया कि काफी देर तक वह मौके पर ही खड़ी रही, लेकिन बदमाश वापस नहीं लौटा तो वह घर आ गई। वह बुरी तरह घबरा गई। उसने घर पहुंचे बेटे प्रवीण को घटना की जानकारी दी। प्रवीण ने पुलिस को शिकायत दी। सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने शुक्रपुरा में लगे कुछ CCTV कैमरे भी चैक किए, जिनमें एक जगह वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश कैद हो गया।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें